राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान को दें गति (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर महानगरपालिका (मनपा) की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने गणेशोत्सव के दौरान गणेश मंडलों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने मंडलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान (NUHM) के तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं के कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर कर उन्हें तेजी से पूरा करने का भी निर्देश दिया। मनपा मुख्यालय स्थित नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सभाकक्ष में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान की कार्यकारी समिति की बैठक हुई।
इसमें अभियान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान (NUHM) की HR Policy पर विस्तृत चर्चा की और अवकाश तथा स्थानांतरण से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।पंत ने यह भी निर्देश दिया कि केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। अतिरिक्त आयुक्त ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के गुणवत्ता आश्वासन मानकों (NQAS) के साथ-साथ आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और रिक्त पदों की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में डॉ. दीपक सेलोकर और मलेरिया व हत्ती रोग अधिकारी डॉ. मंजूषा ने कीटजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए चल रहे उपायों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि ब्रीडिंग चेकर्स के कार्य, आरआरटी टीमों और मेट्रोपॉलिटन सर्विलांस यूनिट (MSU) की निगरानी के कारण इस वर्ष डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में सफलता मिल रही है।
वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर ने अतिरिक्त आयुक्त को बताया कि विभाग की योजना आगामी गणेशोत्सव में अधिक से अधिक गणेश मंडलों में रक्तदान शिविर आयोजित करने की है। इस पर पंत ने जोनल स्तर पर गणेश मंडलों से संपर्क कर उन्हें रक्तदान शिविरों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में माता व बाल संगोपन अधिकारी डॉ. सरला लाड, साथरोग अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, डॉ. अश्विनी निकम, नीलेश बाभरे, डॉ. राजेश बुरे, डॉ. वीरेंद्र वानखेडे सहित सभी जोन के जोनल वैद्यकीय अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: गणेशोत्सव को लेकर BEST का मास्टरप्लान तैयार, रेलवे भी चलाएंगी स्पेशल ट्रेन ऑपरेशन
माधव नेत्रालय ने 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर जन जागरूकता और नेत्र जांच का आयोजन करेगा। यह जानकारी महासचिव डॉ. अविनाश चंद्र अग्निहोत्री ने दी।
उन्होंने बताया कि रविवार, 7 सितंबर को सुबह 9 बजे गजानन नगर स्थित माधव नेत्रालय संकल्प केंद्र से दोपहिया वाहन रैली शुरू होगी।जो छत्रपति चौक से रिंग रोड होते हुए वासुदेव नगर स्थित माधव नेत्रालय सिद्धि केंद्र तक पहुंचेंगे। माधव नेत्रालय, सक्षम, एम्स, सेवनकुर आदि के कर्मचारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।
25 अगस्त सोमवार को शाम 4 बजे गजानन नगर स्थित माधव नेत्रालय संकल्प केंद्र में उद्घाटन होगा। जिसमें जिला शल्यचिकित्सक डॉ. निवृत्ति राठौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहिते भाग संघचालक रमेश पसारी उपस्थित रहेंगे। सोमवार, 9 सितंबर को समापन समारोह शाम 4 बजे गजानन नगर स्थित माधव नेत्रालय संकल्प केंद्र में होगा, जिसमें नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजनी भाग संघचालक डॉ. राजू कापरे उपस्थित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रबंध निदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल बम, मीडिया समन्वयक अनिल गाडेकर उपस्थित थे।