File Photo
नागपुर. अपनी 2 वर्ष की बेटी के साथ इलाज कराने नागपुर आई बच्ची का एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया लेकिन सीसीटीवी में आरोपी का चेहरा कैद होने के बाद तलाश शुरू की गई. वह अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में बच्ची को लेकर सवार हो रहा था. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को सभी संभावित शहरों की पुलिस को भेज दिया. आखिर 25 दिनों के बाद आरोपी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्ची समेत लोहमार्ग पुलिस को सौंप दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां गर्भवती थी. वह अक्टूबर माह में इलाज के लिए मेयो गई तो उसे भर्ती होने को कहा गया. ऐसे में छोटी बच्ची की देखभाल के लिए उसने स्टशेन परिसर में किसी धनराज उर्फ राजू नाम के व्यक्ति से जान-पहचान की. वह धनराज को बच्ची देकर मेयो चली गई. इस दौरान धनराज ने बच्ची किसी सूरज चिरडकर नाम के व्यक्ति को दे दी. सूरज ने गलत नीयत से किसी को बिना बताये बच्ची को लेकर अहमदाबाद चला गया. जब महिला लौटी तो उसे अपनी बच्ची नहीं मिली. उसने तुरंत जीआरपी में शिकायत की.
बच्ची के अपहरण की जानकारी मिलते ही जीआरपी सकते में आ गई. आनन-फानन में स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जांची गई जिसमें सूरज बच्ची को लेकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में सवार होते देखा गया. तुरंत ही सारी फुटेज सभी संभावित पुलिस स्टेशनों और जीआरपी थानों को भेज दी गई. इसमें अहमदाबाद पुलिस भी शामिल थी. करीब 25 दिनों के बाद अहमदाबाद पुलिस से सूचना मिली कि सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास अपहृत बच्ची भी है. आरोपी को जीआरपी ने अपनी हिरासत में लेकर 2 वर्ष की मासूम को उसकी मां के सुपूर्द किया. उक्त कार्रवाई जीआरपी एसपी एम. राजकुमार, एडिशनल एसपी वैशाली शिंदे और पीआई मनीषा काशिद के मार्गदर्शन में पूरी की गई.