नागपुर मंडल के स्टेशनों पर सुविधा विस्तार तेज (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur-Gondia News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए स्टेशन परिसरों में लगातार आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्टेशन परिसरों का आधुनिकीकरण व यात्री सुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर की स्थापना की जा रही है। वर्तमान में गोंदिया स्टेशन पर 4 लिफ्ट तथा राजनांदगांव स्टेशन पर 3 लिफ्ट यात्रियों की सेवा में कार्यरत हैं।
यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डोंगरगढ़ में 4, आमगांव में 3, तुमसर रोड में 3, भंडारा रोड में 2, कामठी में 2, गोंदिया में अतिरिक्त 4, चांदाफोर्ट में 2, वडसा में 2, छिंदवाड़ा में 3, सिवनी में 3, नैनपुर में 3 तथा मंडला में 2 लिफ्ट स्थापित करने की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। इस प्रकार निकट भविष्य में कुल 33 नई लिफ्टें उपरोक्त रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
इसी प्रकार वर्तमान में गोंदिया स्टेशन पर 6, राजनांदगांव स्टेशन पर 2 तथा चांदाफोर्ट स्टेशन पर 2 एस्केलेटर कार्यरत हैं। यात्रियों की और सुविधा बढ़ाने के लिए 13 नए एस्केलेटर स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। इनमें डोंगरगढ़, राजनांदगांव (अतिरिक्त), चांदाफोर्ट (अतिरिक्त), कामठी व छिंदवाड़ा स्टेशन शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर निर्माण संबंधी कार्य प्रगति पर है।
ये भी पढ़े: वीडियो देख सहम जाएंगे आप…चैंबर टूटा-सीधे गड्ढे में गिरा व्यक्ति, उधर बाढ़ में बह गया ट्रैक्टर
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि इन सुविधाओं के स्थापित हो जाने से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बच्चों व भारी सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक सुविधा होगी। नागपुर मंडल, रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप, यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यात्रियों की आवश्यकताओं व सुझावों को ध्यान में रखते हुए मंडल समय-समय पर यात्री सुविधाओं में सुधार करता आ रहा है।
रेल प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक यात्री की यात्रा न केवल सुरक्षित और आरामदायक हो, बल्कि सुविधाजनक भी हो। इसी दिशा में आधुनिक तकनीक और यात्री हितैषी व्यवस्थाओं को चरणबद्ध रूप से लागू किया जा रहा है, ताकि रेलवे यात्रा का अनुभव और अधिक सुखद व सहज बनाया जा सके।