प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर. कपिलनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ. रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से दोपहिया वाहन पर घर लौट रहे पति-पत्नी को ट्रक चालक ने उड़ा दिया. उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतक यशोधरानगर निवासी देवानंद विट्ठल उके (43) और सोनी देवानंद उके (39) बताए गए. पुलिस ने देवानंद के चाचा समतानगर निवासी सुदेश अशोक पानतावने (40) की शिकायत पर ट्रक क्र. एम.एच.40-सी.एम. 5100 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. लकवा लगने के कारण सुदेश की पत्नी की मौत हो गई.
शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ. देवानंद अपनी पत्नी सोनी के साथ अंतिम क्रिया में हिस्सा लेने गए थे. लौटते समय उनका वाहन खराब हो गया. इसीलिए देवानंद ने घर जाने के लिए अपने चाचा सुदेश की मोटरसाइकिल ली. रात 9.30 बजे दोनों कपिलनगर से कामगारनगर चौक पर पहुंचे. सिग्नल के समीप ट्रक चालक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. देवानंद की बाइक का चक्का ही उखड़ गया. दोनों उछलकर जमीन पर गिरे और सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उन्हें उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कपिलनगर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
पारडी थाना क्षेत्र में साथी की लापरवाही के चलते छात्रा दोपहिया वाहन से गिर गई. इसी दौरान पिकअप वाहन के चालक ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया. जख्मी छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक कुंभारे कॉलोनी, कामठी निवासी आकांक्षा शेखर पाटिल (20) बताई गई. आकांक्षा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. दोपहर 3 बजे अपने दोस्त राजाभोज कॉलोनी, पूनापुर निवासी सुजल दौलत छपाह (19) के साथ मोटरसाइकिल क्र. एम.एच.31-ई.सी.9232 पर घर लौट रही थी. पूनापुर रोड पर सुजल लापरवाही से वाहन चला रहा था. पीली हवेली के पास उसने एक वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक करने का प्रयास किया. अचानक तेज गति में गाड़ी दौड़ाने के चक्कर में आकांक्षा बाइक से नीचे गिर गई. इसी दौरान पिकअप वाहन चालक ने आकांक्षा को कुचल दिया. पिटाई के डर से चालक भाग निकला. आकांक्षा को उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकांक्षा के मित्र सुजल और पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
न्यू कामठी थाना क्षेत्र में चालक की लापरवाही के चलते ऑटो पलट गया. हादसे में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी महिला तारसा रोड, कन्हान निवासी वर्षा दिलीप चौधरी (42) बताई गई. सुबह 7 बजे वर्षा अपने भाई मनीष अंबाडरे (40) के साथ काम पर जाने के लिए निकली थी. दोनों कन्हान से ऑटो क्र. एम.एच.49- ए.आर.8670 पर सवार हुए. रैश ड्राइविंग करने की वजह से चालक का नियंत्रण छूट गया और ऑटो पलट गया. ऑटो के नीचे दबने के कारण वर्षा बुरी तरह जख्मी हो गई. पुलिस ने मनीष की शिकायत पर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.