प्रतिकात्मक तस्वीर
नागपुर. इंपोर्टेड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से युवा नशा कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने ई-सिगरेट बेचने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है. 2 दिनों में पुलिस ने 3 व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2.55 लाख रुपये की ई-सिगरेट जब्त की. पुलिस को जानकारी मिली थी कि बाजार में कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध है. जिनका नशे के लिए उपयोग किया जा रहा है. एनडीपीएस सेल द्वारा सभी सिगरेट विक्रेताओं की जांच शुरू की गई.
धरमपेठ के काफी हाउस चौक पर स्थित आरके ट्रेडर्स में छापा मारा गया. तलाशी लेने पर 1 लाख रुपये ई-सिगरेट बरामद हुई. दूकान के मालक खामला निवासी ऋषभ रमेशकुमार लालवानी (25) के खिलाफ सीताबर्डी थाने में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद सक्करदरा के टेक्सास नामक स्मोक शॉप में छापा मारा गया. वहां भी 1.22 लाख रुपये की ई-सिगरेट मिली.
दूकान का मालिक साईनगर दिघोरी निवासी आशीष अमृतलाल शाहू (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तीसरी कार्रवाई लकड़गंज के श्री साई एंड कंपनी में की गई. वहां भी 30,000 रुपये की सिगरेट बरामद हुई. पुलिस ने मुदलियार चौक, शांतिनगर निवासी सूरज ताराचंद देवानी (39) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
इंस्पेक्टर मनोज सिडाम, एपीआई राहुल डोंगरे, विकास दांडे, हेड कांस्टेबल प्रमोद धोटे, सुनील इंगले, परमेश्वर कड़ू, समाधान गीते, सूरज भनावत, मनोज नेवारे, नितिन सालुंके, सुभाष गजभिए, सहदेव चिखले, मंगेश मापारी और अनूप यादव ने कार्रवाई को अंजाम दिया.