BJP Manifesto Nagpur:नागपुर मनपा चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nagpur Municipal Election: नागपुर महानगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में रविवार को शहर भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में वर्ष 2026 के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए दावा किया कि पार्टी ने वर्ष 2017 के चुनाव में किए गए सभी वादों को पूरा किया है।
घोषणा पत्र में 500 वर्ग फुट तक के घरों को कर मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही 350 वर्षों की गौरवशाली परंपरा वाले नागपुर शहर को अगले पांच वर्षों में तेज़ गति से विकसित कर देश का नंबर-वन मेट्रोपोलिटन शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। तिवारी ने बताया कि सरल कर प्रणाली के तहत 500 वर्ग फुट तक के घरों को कर मुक्त करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।
इसके अलावा सीवरेज योजना को युद्धस्तर पर लागू कर समस्या के स्थायी समाधान का वादा भी घोषणा पत्र में शामिल है। भूमि स्वामित्व पट्टे, झोपड़पट्टीवासियों को मालिकाना हक और झोपड़पट्टियों के कायाकल्प की गारंटी भी दी गई है। इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके, परिणय फुके, पूर्व सांसद डॉ. अनिल महात्मे, पूर्व विधायक अनिल सोले, मिलिंद माने, सुधाकर कोहले, गिरीश व्यास, नंदा जिचकार, संजय भेंडे सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
घोषणा पत्र में आवारा कुत्तों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए श्वानप्रेमियों के सहयोग से अधिकृत स्ट्रीट डॉग दत्तक योजना लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार भोजन का समय, स्थान, शेल्टर होम और संख्या नियंत्रण के नियमों का पालन करने की गारंटी दी गई है।
भाजपा ने नागपुर को कैंसर-मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित स्क्रीनिंग, युवाओं के टीकाकरण, मुफ्त कैंसर जांच शिविर और 3 से 9 वर्ष के बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच का वादा किया है।
पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, स्वच्छता, सुरक्षा और बाजार व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन भी घोषणा पत्र में दिया गया है। नदियों और तालाबों को प्रदूषण-मुक्त बनाने, यातायात जाम से राहत के लिए फ्लाईओवर और सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शामिल है। शहर की सुरक्षा के लिए मौजूदा 3,700 सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी घोषणा की गई है।
घोषणा पत्र में नागपुर मेट्रो के तीसरे चरण में शहर के छूटे हुए हिस्सों को जोड़ने का वादा किया गया है। स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिताओं के जरिए सौंदर्यीकरण, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की योजना भी शामिल है। नगर निगम स्कूलों में आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, पुस्तकालयों के विकास, नए अग्निशमन केंद्रों की स्थापना, युवाओं के लिए रोजगार और पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष जोर दिया गया है।
ई-बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। महापौर द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में नियमित जनता दरबार आयोजित कर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। तिवारी ने बताया कि नागरिकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर ही यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है।
ये भी पढ़े: Navi Mumbai Municipal Election में गठबंधन दरका, गणेश नाईक ने शिंदे पर ईडी जांच की मांग की