बस से निकलती चिंगारियां (फोटो नवभारत)
Nagpur Travels Sparks Incident News: नागपुर वर्धा रोड पर शुक्रवार की रात 8.15 बजे जयप्रकाशनगर से छत्रपति चौक की ओर आती हुई यात्रियों से भरी हुई एक ट्रैवल्स बस में चिंगारियां निकलने से हड़कंप मच गया। बस के नीचे से लगातार चिंगारियां निकल रही थीं और ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। अगर प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाकर चालक को सूचित नहीं किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में आग लग जाती और लगभग 30 यात्री राख हो सकते थे।
बस से निकतली चिंगारियों को देखकर प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक को खबर किए जाने से बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि यात्रियों से खचाखच भरी श्रीसाईं ट्रैवल्स की बस क्र. एमएच-34/बीजी-0492 जयप्रकाशनगर की ओर से छत्रपति चौक की तरफ जा रही थी जो स्नेहनगर के पास रुकी।
सवारी लेने के बाद बस छत्रपति चौक की ओर रवाना हुई। इस दौरान बस से लगातार चिंगारियां निकलनी शुरू हो गईं। इसके बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। बस से निकलतीं चिंगारियों को देखकर लोगों ने शोर मचाया। इसके बावजूद चालक लगभग 100 मीटर तक बस को चलाता गया।
आखिरकार एक व्यक्ति ने बस के सामने खड़े होकर बस रोकने का इशारा दिया। तब जाकर ड्राइवर ने बस रोकी। बस रोकने के बाद ड्राइवर बस को रेस दे रहा था। इस कारण भयंकर चिंगारियां निकलने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के कहने के बाद चालक ने इंजन बंद किया, तब चिंगारियां निकलनी बंद हुईं। यदि समय रहते लोगों ने ड्राइवर को सूचित नहीं किया होता तो यात्रियों की जान जा सकती थी।
बस से चिंगारियों का पता चलने के बाद बस को सड़क किनारे रोका गया। जैसे ही यात्रियों को बस में चिंगारी लगने का पता चला कुछ यात्रियों की धड़कनें बढ़ गईं। बता दें कि बस में महिलाओं समेत बच्चे भी सवार थे। ट्रैवल्स बस द्वारा यात्रियों के प्रति इस तरह की लापरवाही से कई यात्रियों पर भारी पड़ सकती थी।
यह भी पढ़ें:- चिंतन शिविर ने बढ़ाई NCP के मंत्रियों का चिंता, भड़के अजित पवार, बोले- काम करो वरना कुर्सी छोड़ो
आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद प्रशासन सख्त कार्रवाई करने में नाकामियाब नजर आ रहा है। वाहन फिटनेस की जांच तो जैसे हवा हवाई हो गई है। छत्रपति चौक पर हुई यह घटना इसका जीता-जागता उदाहरण है। कई ट्रैवल्स बसें बिना फिटनेस जांच के दौड़ रही हैं। वाहन फिटनेस में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो नागरिकों की जान पर संकट मंडराता रहेगा।
बता दें कि ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए यातायात विभाग ने ट्रैवल्स बसों के लिए सिटी में पिकअप एंड ड्रॉप पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद ट्रैवल्स बसों के संचालकों द्वारा शहर में यात्रियों को ‘पिकअप एंड ड्रॉप’ किया जा रहा है। यह पुलिस के आदेश का सीधा उल्लंघन है। पीक ऑवर्स में ट्रैवल्स चालकों की मनमानी नागरिकों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है।