अंबाझरी पार्क अब मनपा के अधिकार क्षेत्र में
Ambazari Park: अंबाझरी पार्क अब एमटीडीसी के नियंत्रण से मनपा के अधीन होगा। पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने डीपीसी की बैठक में मनपा को इस संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने मनपा अधिकारियों को पार्क को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी दिया। डीपीसी की बैठक हुई। इसमें विधायकों ने शहर के कई मुद्दे उठाए। अमरावती रोड स्थित हॉकी मैदान के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड कई दिनों से बेकार पड़ा है। बावनकुले ने सुझाव दिया कि दोनों संगठनों के बीच विवाद सुलझाकर उस फंड से यहां विकास कार्य कराए जाएं। शहर के साथ-साथ इससे सटे महानगर क्षेत्र का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। मनपा शहर में अपनी बसें चलाती है।
इसी तर्ज पर नागपुर महानगर विकास प्राधिकरण को महानगर क्षेत्र में बस सेवा शुरू करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि एनएमआरडीए को इस बस सेवा को शुरू करने के लिए एक योजना तैयार करनी चाहिए। विधायक विकास ठाकरे ने बैठक में कृषि महाविद्यालय की जगह पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। इस पर बावनकुले ने कृषि मंत्री के साथ बैठक कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि नगर परिषद और नगर पंचायतों के आसपास की खाली जमीनों के बारे में संस्थाएं अपने सात/बारह उठाएं और अतिक्रमण हटाएं।
विधायक दटके ने बंद सीसीटीवी का मुद्दा उठाया। बावनकुले ने कहा कि शहर के संवेदनशील इलाकों और अन्य जगहों पर बंद सीसीटीवी शुरू करने के साथ ही नये सीसीटीवी लगाए जाएंगे। नागपुर के नियोजन भवन में जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत जिला वार्षिक नियोजन प्रारूप की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, नागपुर जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पांच एम्बुलेंस और दो ई-कचरा वाहनों का उद्घाटन किया गया।
ये भी पढे़: मनपा के कुप्रबंधन का सिलसिला जारी, नागरिक फिर से परेशान, सीमेंट रोड बनते ही फिर हो गई खुदाई
पालक मंत्री ने नागपुर मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी को निर्देश दिए कि गार्डन का कार्यभार जल्द से जल्द मनपा अपने अधीन ले और इसे दोबारा जनता के लिए खोले। फिलहाल अंबाझरी गार्डन का नियंत्रण महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (MTDC) के पास है। पिछले कई सालों से गार्डन के विकास और इसे शुरू करने की कोशिशें की जा रही थीं, लेकिन बार-बार किसी न किसी कारण से योजनाएं अटक गईं।
एमटीडीसी ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर एक निजी कंपनी से करार कर गार्डन को शुरू करने की पहल की थी, मगर विवाद और नागरिकों के विरोध के चलते यह करार भी रद्द हो गया। अब अंबाझरी गार्डन का नियंत्रण मनपा को मिलने के बाद उम्मीद है कि नगर निगम इस गार्डन को नए रूप में विकसित करेगा और नागपुरवासियों को आधुनिक सुविधाएम उपलब्ध कराएगा।