पारडी फ्लाईओवर पर 2 ट्रक आपस में भिड़े (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: पारडी फ्लाईओवर पर खड़े एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ा ट्रक पलट गया और उसके अंदर का मलबा पूरी सड़क पर फैल गया। दूसरे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। ट्रक के केबिन में फंसने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल है।
घटना सोमवार दोपहर करीब 3.50 बजे हुई। मृतक चालक की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी अनिल बंशीलाल विश्नोई (33) के रूप में हुई है। घायल क्लीनर जोधपुर निवासी श्रवण राम विश्नोई (42) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कलमना पुलिस ने श्रवण की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच-40/एके-1788 दोपहर के समय पुल के ऊपर से गुजर रहा था। ट्रक में मलबा भरा हुआ था। एचबी टाउन जाने वाले रास्ते पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने अचानक ट्रक खराब हो गया। चालक ने ट्रक को एक तरफ खड़ा किया और मैकेनिक की तलाश में चला गया। इसी दौरान ट्रक नंबर आरजे-19/जीएच-8823 का ड्राइवर अनिल तेज गति से पुल पार कर रहा था।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
उसने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ा ट्रक पलट गया और उसका मलबा पूरी सड़क पर फैल गया। अनिल के ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। ट्रक में अनिल और श्रवण फंस गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कलमना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण पुल पर यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने सबसे पहले केबिन में फंसे अनिल और श्रवण को बाहर निकाला और उन्हें मेयो अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्रवण का इलाज चल रहा है। इस बीच पुलिस ने मलबा और दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को पुल से हटाकर यातायात सुचारू किया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।