कार का शीशा तोड़कर उड़ाए 2 लाख रुपए। (सौजन्य सोशल मीडिया)
नागपुर: बैंक में पैसे जमा करने गए एक व्यक्ति की कार से 2 लाख रुपए चोरी होने की घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे वानाडोंगरी (महाजन वाड़ी) के हिंगना रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने घटित हुई। एमआईडीसी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
विजय नगर, वानाडोंगरी निवासी भाऊराव मनोहर काले (उम्र 50) ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। वे एक वृद्धाश्रम भी चलाते हैं। उन्होंने खेत से अरहर और कपास की फसलें बेच दी थीं। उन्होंने परिवहन कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कमाए गए 2.5 लाख रुपए घर से निकाल दिए। उनके साथ एक दोस्त भी था।
हिंगना में कुछ काम निपटाने के बाद वे दोनों अपनी कार क्रमांक एमएच 40-ईए 9602 में सवार होकर नागपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए निकाले और बाकी 2 लाख रुपए कार के आगे हैंडब्रेक के पास रखकर बैंक चले गए।
अपराध जगत की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
कुछ देर बाद वे अपना काम निपटाकर चले गए। उन्होंने पाया कि ड्राइवर की तरफ के दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था। चोरी की घटना का उन्हें अंदाजा हुआ। उन्होंने देखा कि अंदर रखे पैसे चोरी हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचित किया।
एमआईडीसी थानेदार महेश चव्हाण, एपीआई और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। चूंकि कार हिंगना रोड पर बैंक के सामने, बैंक के विपरीत दिशा में खड़ी थी, इसलिए सीसीटीवी में आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिए। हालांकि, उन्होंने आसपास पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।