
पश्चिम रेलवे (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: कांदिवली-बोरीवली सेक्शन पर छठी रेलवे लाइन के कार्य को अंतिम चरण तक पहुंचाने के लिए पश्चिम रेलवे ने 30 दिनों का मेजर ब्लॉक लिया है।
यह ब्लॉक 20/21 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 18 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। इस अवधि में रेलवे ढांचागत कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में यात्रियों को आगामी शनिवार और रविवार को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पश्चिम रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, 10 और 11 जनवरी को कुल 254 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। शनिवार को 101 और रविवार को 153 लोकल सेवाएं निरस्त की जाएंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि 10 जनवरी की रात कांदिवली स्टेशन पर अप और डाउन फास्ट लाइनों पर पॉइंट्स के इंसर्शन और डिस्मैंटलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मेजर ब्लॉक लिया गया है।
इसके अलावा 10/11 जनवरी की रात कांदिवली-मालाड सेक्शन में भी फास्ट और स्लो दोनों लाइनों पर ब्लॉक रहेगा। इस दौरान ट्रैक, सिग्नलिंग और अन्य तकनीकी कार्य पूरे किए जाएंगे, जिससे भविष्य में ट्रेनों की गति और समयबद्धता बेहतर हो सकेगी।
ब्लॉक के चलते केवल लोकल ही नहीं, बल्कि कई एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी अस्थायी बदलाव किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड ट्रेन शेड्यूल की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
ये भी पढ़ें :- Thane: मेट्रो-9, सूर्या परियोजना और आईटी हब का वादा, फडणवीस का मीरा-भाईंदर में चुनावी रोडमैप
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग करें। रेलवे का कहना है कि छठी लाइन का यह कार्य पूरा होने के बाद कांदिवली-बोरीवली सेक्शन पर लोकल सेवाओं की क्षमता बढ़ेगी और भीड़भाड़ में कमी आएगी।






