
मुंबई लोकल ट्रेन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Local New Time Table Update: मध्य और पश्चिम रेलवे का नया टाइम टेबल अब जनवरी में लागू होने की संभावना है, जबकि इसे हर साल नवंबर में लागू किया जाता था। इस बार विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की वजह से टाइम टेबल लागू होने में देरी हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे के ऑपरेशन विभाग ने नए टाइम टेबल का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। प्रस्ताव में कुछ लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से हटाकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्थानांतरित करने का सुझाव दिया गया है।
यदि यह बदलाव लागू होता है, तो पीक आवर्स में मेन लाइन पर लोकल ट्रेनों के लिए रास्ता अधिक खाली मिलेगा। इससे 10-12 नई लोकल सेवाएँ बढ़ाई जा सकती हैं। चूंकि एक लोकल ट्रेन में लगभग 2,500 यात्री सफ़र करते हैं। ऐसे में 10 नई सेवाएं जुड़ने से करीब 25,000 यात्रियों को प्रतिदिन फायदा मिलने की उम्मीद है और लोकल ट्रेनों में क्षमता भी बढ़ेगी।
मध्य रेलवे पर जल्द ही 15 कोच वाली लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिसमें फास्ट और स्लो दोनों तरह की लोकल शामिल होगी, उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2025 तक मध्य रेलवे के 27 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म एक्सटेंशन का काम पूरा हो जाएगा, काम पूरा होते ही अधिक कोच वाली ट्रेनों को चलाना संभव हो पाएगा।
शुरुआती चरण में 12 कोच वाली लगभग 10 लोकल ट्रेनों को 15 कोच में बदला जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से 15-कोच वाली लोकल की संख्या बढ़ाई जाएगी। हालांकि, इस बदलाव से ट्रेनों की फेरी में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें :- अंधेरी में कांग्रेस का हंगामा, असलम शेख विवाद पर BJP-Congress आमने-सामने
मध्य रेलवे को जल्द ही एक नई एसी लोकल ट्रेन मिलने वाली है, जो जनवरी तक आने की उम्मीद है। इस बार योजना है कि एसी लोकल को हार्बर लाइन पर चलाया जाए। कुछ साल पहले हार्बर लाइन पर एसी लोकल का विरोध हुआ था, लेकिन अब बीते कुछ समय से यात्रियों की ओर से इसकी मांग बढ़ी है। इस संबंध में रेलवे विभाग को कई पत्र भी प्राप्त हुए हैं। वर्तमान लोकल सेवाएं।
-मुंबई से नवभारत लाइव के लिए अभिषेक पाठक की रिपोर्ट






