वसई-विरार मनपा (pic credit; social media)
VVMC Cleanliness Drive: वसई-विरार मनपा (VVMC) ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने की जोरदार अपील की है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
मनपा प्रशासन ने बताया कि ‘सम्पूर्ण स्वच्छता’ पहल के अंतर्गत उपेक्षित कचरा स्थल, सार्वजनिक स्थान और अधिक कचरा उत्पन्न होने वाले क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही, नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
20 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय जलीय सफाई दिवस के अवसर पर मनपा ने वसई पश्चिम स्थित सुरुचि बीच पर समुद्र तट की सफाई अभियान का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए। अब, 25 सितंबर को मनपा क्षेत्र में ‘एक दिन, एक घंटा, एक एकजुटता’ नामक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- वसई-विरार की सड़कें नहीं, बन गई जानलेवा खतरा: गर्भवती व मरीज फंसे गड्डों में
मनपा के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों, गलियों और आसपास के सार्वजनिक स्थानों की सफाई में योगदान दें। अभियान का उद्देश्य केवल साफ-सफाई करना नहीं बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना पैदा करना भी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अभियान के दौरान कचरा स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और स्थानीय स्वयंसेवकों के सहयोग से प्रभावी सफाई सुनिश्चित की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि सभी नागरिक, स्कूल और स्थानीय संस्थान इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लें।
VVMC का कहना है कि ‘एक दिन, 1 घंटा, एक साथ’ अभियान से न केवल शहर के सार्वजनिक स्थान साफ होंगे बल्कि लोग एकजुट होकर स्वच्छता के महत्व को महसूस करेंगे। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अभियान के दौरान सभी सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का पालन किया जाएगा।
इस अभियान के तहत मनपा क्षेत्र में नियमित सफाई और जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, ताकि स्वच्छता को केवल सरकारी जिम्मेदारी न माना जाए बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी बने।