
Sreeleela Pushpa 2 Item Song (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sreeleela Pushpa 2 Item Song: साउथ की सेंसेशन श्रीलीला अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के हिट सॉन्ग ‘किसिक’ से सुर्खियों में आईं और उनका स्टारडम तेज़ी से बढ़ा। हालांकि, अब एक्ट्रेस का कहना है कि स्पेशल डांस नंबर्स उनके करियर की दिशा नहीं हैं और ‘पुष्पा 2’ में डांस नंबर करना उनके लिए आसान फैसला नहीं था।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ‘परासक्ति’ में उनके किरदार के मुताबिक सिर्फ हल्के डांस नंबर्स हैं, जैसे कि ‘रत्नमाला’ जैसे गाने। इस फिल्म में कहानी और किरदार को ज्यादा अहमियत दी गई है।
श्रीलीला इस हफ्ते अपनी नई पॉलिटिकल हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘परासक्ति’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले एक्ट्रेस अपने करियर, डांस नंबर्स और हालिया सफलता को लेकर खुलकर बात कर रही हैं।
गलाटा प्लस से बात करते हुए श्रीलीला ने ‘पुष्पा 2‘ में किए गए स्पेशल डांस नंबर पर अपनी राय रखी:
करियर की दिशा: रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा, “स्पेशियल डांस नंबर करना मेरा काम नहीं है।”
‘पुष्पा 2’ का फैसला: उन्होंने आगे कहा, “लेकिन पुष्पा 2 के लिए मैंने यह फैसला लिया क्योंकि इससे मुझे जबरदस्त पहचान मिली।”
पसंद और नापसंद: श्रीलीला ने स्पष्ट किया, “मैं आमतौर पर उन्हीं फिल्मों में डांस करना पसंद करती हूं जिनका मैं हिस्सा होती हूं न कि दूसरे प्रोजेक्ट्स में।”
श्रीलीला की आने वाली फिल्म ‘परासक्ति’ का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है।
स्टारकास्ट: फिल्म में शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रवि मोहन फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं जबकि अथर्वा मुरली भी एक अहम किरदार में हैं।
कहानी: फिल्म की कहानी 1960 के दशक की मद्रास पृष्ठभूमि पर आधारित है।
अगला प्रोजेक्ट: ‘परासक्ति’ के बाद श्रीलीला जल्द ही पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’ में भी लीड रोल में नजर आएंगी।
इन दिनों श्रीलीला अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी खबरों में हैं। वह कार्तिक आर्यन के साथ ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की अपकमिंग फिल्म में काम करने वाली हैं। इस फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन को एक नए लुक के साथ ‘तू मेरी ज़िंदगी’ गाते हुए दिखाया गया है जिससे फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ गया है।






