कनाडाई दूतावास के बाहर विहिप और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
मुंबई: कनाडा में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दादर स्थित कनाडाई दूतावास के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए विहिप प्रवक्ता और कोंकण प्रांत के संयुक्त मंत्री श्रीराज नायर ने कहा कि हिंदू और सिख समुदाय अलग नहीं हैं।
भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभुत्व को देखते हुए कनाडा में भारतीय मूल के बच्चों का ब्रेनवॉश किया जा रहा है और उन्हें जानबूझकर भारत को बदनाम करने और देश में अशांति पैदा करने के लिए भारत विरोधी गतिविधियों में लगाया जा रहा है।
श्रीराज नायर ने कहा कि कोई हिंदू दुनिया के किसी भी देश में जाता है, तो वह उस देश की प्रगति में अपना अहम योगदान देता है। भारत और कनाडा के बीच कई वर्षों से अच्छे संबंधों को देखते हुए हमारे मन में कनाडा के प्रति कोई द्वेष नहीं है। लेकिन हम विहिप के माध्यम से कनाडा सरकार से यह व्यक्त करते हैं कि आपके देश में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों को तुरंत रोका जाना चाहिए और समाज को तुरंत विधायी शक्ति प्रदान की जाए।
यह भी पढ़ें:– 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाएंगे, MVA ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए की पांच गारंटियों की घोषणा
शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन के बाद स्थानीय पुलिस ने बजरंग दल के संयोजक रंजीत जाधव, सह संयोजक गौतम रावरिया, विहिप शहर विभाग मंत्री राजीव चौबे सहित कई अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। जिन्हें दादर पुलिस स्टेशन ले जाए जाने के बाद रिहा कर दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेव टेंपल सेव हिंदू, हिंदू सिख एकता जिंदाबाद खालिस्तान मुर्दाबाद, धर्म की रक्षा कौन करेगा बजरंग दल, हिंदुओं के सम्मान में बजरंग दल मैदान में जैसे नारों की तख्तियां लेकर निकले थे। कार्यकर्ताओं ने कनाडा में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें:– ये ‘महाअघाड़ी’ नहीं, ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है, महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल इलाके में दहाड़े CM योगी आदित्यनाथ