ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हजारों ने शिरकत की, मुंबई समेत पूरे प्रदेश मनाया गया त्यौहार
Ulhasnagar News: सोमवार को इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जश्न—ए—ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। देशभर में 5 सितंबर को इस पर्व को इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने अपने घरों तथा मस्जिदों में अकीदत और मुहब्बत के साथ मनाया।
सप्ताहांत में गणेशोत्सव के विसर्जन के कारण मुस्लिम समाज ने जुलूस तीन दिन बाद निकालकर आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। मनपा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस में शिरकत की। हाजी रिजवान खान, जुबेर खान, अखलाक खान, अब्दुल गफ्फार शेख, डॉ. शहाबुद्दीन और मोनू सिद्दीकी ने बताया कि जुलूस का कई जगह फूलों से स्वागत किया गया। अनेक कमेटियों ने पानी, शरबत, कोल्ड्रिंक और बिस्कुट वितरित किए तथा कुछ स्थानों पर कागज लंगर का भी इंतजाम किया गया था।
पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल की 12 तारीख को मनाया जाता है। जुलूस से पहले मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने पैगंबर साहब की शान में दुरूद और सलाम पढ़ा और जुलूस निकालकर अपनी अकीदत पेश की। ईद मिलादुन्नबी कमेटी के बैनर तले बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें अन्य तंजिमों ने भी शिरकत की।
मुंबई सहित संपूर्ण कोंकण क्षेत्र के साथ ही अंबरनाथ, बदलापुर और वांगणी में भी इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में दस हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए। समाचार लिखे जाने के समय जुलूस गश्त कर रहा था।
अंबरनाथ मुस्लिम जमात, मस्जिद ट्रस्ट के प्रेसीडेंट हाजी सलीम चौधरी, वर्किंग प्रेसीडेंट आरिफ काजी, डॉ. जुबेर शाह, बिस्मिल्लाह शेख, जुलूस कमेटी के चेयरमैन अनवर खान और जलाल शेख ने बताया कि स्थानीय कोहोजगांव स्थित हजरत ग़ैबनशाह वली की दरगाह के सामने से जुलूस का आगाज कल्याण के गुरुवर्य अब्दुलभाई बाबाजी ने झंडी दिखाकर किया।
ये भी पढ़े: एनडीए का बड़ा ऐलान! शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को मिला उपराष्ट्रपति चुनाव में खास रोल
इस मौके पर उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानी, अंबरनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले, अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सैयद, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) के अध्यक्ष सदाशिव पाटिल, उल्हासनगर मनपा के पूर्व नगरसेवक मनोज लासी, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कबीर गायकवाड, राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला अध्यक्ष पूनम शेलार, हाफिज वारसी बाबा आदि उपस्थित थे।