
उद्धव ठाकरे (सोर्स: सोशल मीडिया)
Uddhav Thackeray Slams BJP: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल भाषा के आधार पर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है। ठाकरे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां उनकी बयानबाजी में भाजपा और आरएसएस दोनों निशाने पर रहे।
उद्धव ठाकरे ने भाजपा को ‘षड्यंत्रकारी पार्टी’ बताते हुए कहा कि उसका असली चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि उनका हिंदुत्व का गुब्बारा फट गया है। ठाकरे का कहना था कि भाजपा भाषाई मुद्दों का इस्तेमाल कर समाज में खाई पैदा कर रही है, जबकि किसी भी भाषा को दूसरी भाषा के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने हाल ही में ठाणे जिले में हुई 19 वर्षीय छात्र अर्नव खैरे की आत्महत्या को लेकर भी भाजपा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाषा को लेकर नफरत फैलाने की राजनीति का नतीजा है कि युवा मानसिक दबाव में आकर कड़ा कदम उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘अरे समझता नहीं क्या…’, भरी सभा में किस पर भड़के अजित पवार? वायरल हुआ Video
अर्नव खैरे पर लोकल ट्रेन में मराठी न बोलने को लेकर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही उसने कल्याण के अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस समाज में ‘जहर घोलने’ का काम कर रहे हैं और उल्टा विपक्ष पर आरोप मढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की परंपरा हमेशा से समन्वय और सम्मान की रही है, जिसे भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने के लिए खत्म करना चाहती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






