
मुंबई अतिक्रमण विभाग (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhyandar News In Hindi: मीरा भाईंदर शहर में सड़कों और फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण से नागरिकों को हो रही परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। अनधिकृत गैरेज, कार रिपेयरिंग शॉप्स, स्टॉल, होटल व्यवसाय और दुकानों के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात जाम आम बात बन गई है।
काशीमीरा यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक सागर इंगोल ने इस गंभीर समस्या को लेकर मई माह में मीरा भाईंदर महानगरपालिका को लिखित रूप से पत्र भेजकर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि इन अनधिकृत प्रतिष्ठानों के कारण सड़कों पर लगातार जाम की स्थिति बन रही है और नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है। पुलिस निरीक्षक इंगोले ने अपने पत्र में यह भी कहा था कि महानगरपालिका के अतिक्रमण विभाग को स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जा सके।
बावजूद इसके, अब तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। इस बीच, शहर में मेट्रो-9 परियोजना, सीमेंट सड़कों का निर्माण, पाइपलाइन बिछाने और अन्य विकास कार्यों के चलते पहले से ही यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
ये भी पढ़ें :- Mira Bhyandar में 2700 करोड़ के विकास कार्यों की समीक्षा, मंत्री सरनाईक ने दिए निर्देश
ऐसे में अतिक्रमण की समस्या ने नागरिकों की परेशानी दोगुनी कर दी है। शिवसेना के सज्जी आई।पी। का कहना है कि प्रशासन की निर्षक्रयता से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। हर दिन सड़कों पर जाम में फंसना हमारी मजबूरी बन गई है। पुलिस बार-बार शिकायत कर रही है, पर कार्रवाई न के बराबर है।






