हैदराबाद में हार्टफोर्ड न्यू टेक सेंटर (pic credit; social media)
Hartford New Tech Center in Hyderabad: अमेरिका की फॉर्च्यून 200 कंपनी और बीमा क्षेत्र की प्रमुख द हार्टफोर्ड ने हैदराबाद में अपना नया टेक्नोलॉजी सेंटर लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में कदम रखते ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और एडवांस टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
1810 में स्थापित द हार्टफोर्ड ने बताया कि नया सेंटर स्टार्ट-अप जैसी संस्कृति में काम करेगा और अमेरिका के हार्टफोर्ड, शिकागो और शार्लोट में स्थित हब्स से जुड़ा रहेगा। कंपनी ने अपने संचालन में कैपजेमिनी को पार्टनर बनाया है ताकि तकनीकी और प्रबंधन दोनों स्तरों पर सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।
कंपनी के CIO शेखर पन्नाला ने कहा कि नवाचार की नींव अब एआई पर होगी और इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को तेज और भरोसेमंद सेवाएं देना है। वहीं, चीफ डेटा, एआई और ऑपरेशंस ऑफिसर जेफ हॉकिन्स ने बताया कि सेंटर के माध्यम से डिजिटल समाधानों और स्मार्ट डेटा एनालिटिक्स में सुधार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र है निवेशकों की पहली पसंद, यहां आता है देश के कुल एफडीआई का 40 फीसदी हिस्सा
सूत्रों की मानें तो अगले सेंटर की संभावना मुंबई में भी है। भारत में हर साल 15 लाख इंजीनियरिंग ग्रेजुएट तैयार होते हैं और हैदराबाद तकनीकी हब के रूप में उभर चुका है। यही कारण है कि द हार्टफोर्ड ने अपने पहले टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए इस शहर का चयन किया।
हैदराबाद सेंटर में नई तकनीकों के प्रयोग और नवाचार पर जोर होगा। कंपनी की योजना है कि यहां विकसित समाधानों को वैश्विक स्तर पर लागू किया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय तकनीकी माहौल को बल मिलेगा बल्कि भारत में नौकरी के अवसर भी बढ़ेंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका जैसी बड़ी कंपनियों का भारत में निवेश तकनीकी क्षेत्र को तेज गति देगा और देश को वैश्विक टेक्नोलॉजी मानचित्र पर मजबूत स्थिति दिलाएगा।