Mumbai News: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर इस बार शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे उनका निशाना बने हैं। नितेश राणे ने कहा कि “आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी आवाज भी ऐसी है कि फायदा मिलेगा। वो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगा सकते हैं।” नितेश राणे यहीं नहीं रुके। उन्होंने आदित्य ठाकरे की आवाज की नकल भी की और उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “उनकी आवाज किसी महिला जैसी है।” यह बयान देते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Mumbai News: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर इस बार शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे उनका निशाना बने हैं। नितेश राणे ने कहा कि “आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी आवाज भी ऐसी है कि फायदा मिलेगा। वो ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगा सकते हैं।” नितेश राणे यहीं नहीं रुके। उन्होंने आदित्य ठाकरे की आवाज की नकल भी की और उस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “उनकी आवाज किसी महिला जैसी है।” यह बयान देते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे का मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।