मुंबई महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: सुप्रीम कोर्ट का 31 जनवरी के भीतर चुनाव कराने के आदेश के बाद बीएमसी एक्शन मोड में आ गई है। बीएमसी की चुनाव विभाग ने 6,500 बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) की नियुक्ति की है और प्रबंधन के लिए 4,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।
शहर में कुल चुनावी प्रभागों (वार्डों) की संख्या 227 ही बनी रहेगी। वार्ड सीमा निर्धारण के लिए बीएमसी ने मसौदा सीमा प्रकाशित करने के बाद नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए थे। 10 से 12 सितंबर के बीच कुल 494 नागरिकों के सुझाव व आक्षेपों की सुनवाई की गई। बीएमसी की तरफ से अक्टूबर के पहले सप्ताह के बीच अंतिम वार्ड सीमाओं की अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है।
बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, चुनाव ड्यूटी के लिए कुल 70,000 कर्मचारी, जिनमें राज्य सरकार के कर्मचारी भी शामिल होंगे, तैनात किए जाएंगे। इनमें मतदान दिवस की ड्यूटी भी शामिल है। बीएमसी प्रशासन ने पिछले महीने से ही अधिकारियों का चुनावी कार्यों के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि चुनाव जनवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai Police की चेतावनी: व्यापारियों, अपने ऑफिस में लगाएं CCTV, समय रहते पकड़ें अपराधी
वर्ष 2024 में हुए राज्य और लोकसभा चुनावों में चुनावी ड्यूटी पर सबसे अधिक कर्मचारी बीएमसी से ही नियुक्त किए गए थे। विस चुनावों के दौरान कुल 10,111 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिन्हें बेहतर प्रबंधन के लिए 500 से 1000 तक बढ़ाए जाने की संभावना है। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने पिछले महीने बीएमसी मुख्यालय का दौरा कर चुनाव-पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा में मतदाता सूची का विभाजन, प्रस्तावित मतदान केंद्रों का वर्गीकरण, मतपेटियों और मशीनों की संख्या, मशीनों के भंडारण की व्यवस्था, चुनाव संबंधी साहित्य, मतदान केंद्रों पर सुविधाएं, चुनावों के लिए जरूरी अधिकारी और कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी ली गई।