सीसीटीवी कैमरा (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: धोखाधड़ी और चोरी की वारदातों से बचाव के लिए सभी व्यापारियों को अपने ऑफिस में और बाहर सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगाने चाहिए, जिससे किसी भी अप्रिय घटना होने पर पुलिस तुरंत आरोपी को पकड़ सके।
इस कालवादेवी स्थित सभी व्यापारिक, इमारतों के द्वार पर और रोड की तरफ भी सीसीटीवी कैमरे होने से किसी भी तरह की लूटमार की हद घटनाओं पर काबू पाया जा सकता जन है। यह बात मुंबई पुलिस की पायधुनी डिवीजन की सहायक या आयुक्त रेणुका बुवा ने भारत मर्चेंट्स चेम्बर में कपड़ा व्यापारियों के साथ हुई वार्ता में कही।
इससे पहले चेम्बर अध्यक्ष मनोज जालान में ने सहायक आयुक्त रेणुका का पथ स्वागत करते हुए कपड़ा व्यापारियों के साथ बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों पर अंकुश लगाने का आग्रह किया तथा साइबर क्राइम से भी आम आदमी परेशान हो चुका है, इस बात को भी उनके समक्ष रखा। इस पर रेणुका ने कहा कि व्यापारियों को खुद ही किसी को माल बेचते समय सावधानी बरतनी होगी। अगर किसी भी व्यापारी के साथ कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। कभी-कभी देरी करने पर आरोपी को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ें :- Thane: मनपा की लापरवाही से बिल्डर को मिली बड़ी जीत, अदालत ने रोक दी फ्लैट रजिस्ट्रेशन पर आदेश
भारत मर्चेंट्स चेम्बर के उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने अनुरोध किया कि पुलिस विभाग को व्यापारियों से मिलने के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने चाहिए। इस सलाह को उन्होंने तुरंत मानते हुए कहा कि मुंबई पुलिस हमेशा नागरिकों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। व्यापारी संगठन जब चाहे, उनसे आकर मिल सकते हैं। रेणुका ने साइबर क्राइम से निपटने के लिए एक सेमिनार चेंबर में आयोजित करने की सलाह दी।