मुंबई स्टेशनों पर स्मार्ट स्पीकर (pic credit; social media)
Smart Speakers on WR Stations: मुंबई के लोकल ट्रेन के स्टेशनों पर यात्रियों को अब घोषणा सुनने में कोई परेशानी नहीं होगी। पश्चिम रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुराने हॉर्न और बॉक्स टाइप स्पीकर्स की जगह स्मार्ट IP-बेस्ड स्पीकर्स लगाने की शुरुआत की है। इन स्पीकर्स की खासियत यह है कि यह आसपास के शोर के हिसाब से अपना वॉल्यूम अपने आप एडजस्ट कर लेंगे।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नए सिस्टम में नॉइज सेंसिंग माइक्रोफोन लगे होंगे जो लगातार साउंड लेवल मापेंगे। जैसे ही ट्रेन का हॉर्न बजेगा या प्लेटफॉर्म पर आवाज बढ़ेगी, वैसे ही घोषणा का वॉल्यूम अपने आप तेज हो जाएगा। वहीं, रात में या भीड़ कम होने पर स्पीकर धीरे आवाज करेंगे ताकि यात्रियों को बिना शोर के जानकारी मिलती रहे।
शुरुआत में यह सिस्टम मुंबई के सात स्टेशनों पर लगाया जा रहा है। इनमें मरीन लाइन्स, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, लोअर परेल, प्रभादेवी, जोगेश्वरी और मालाड स्टेशन शामिल हैं। इन सभी जगहों पर नेटवर्क-बेस्ड IP स्पीकर्स ईथरनेट कनेक्शन से जुड़े होंगे। इससे पूरा सिस्टम सेंट्रल कंट्रोल रूम से रियल टाइम में मॉनिटर और मैनेज किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें- मुंबई लोकल पर अब नहीं चलेगा जानलेवा शॉर्टकट, पटरियां पार करना होगा नामुमकिन
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीक यात्रियों तक साफ और समय पर घोषणाएं पहुंचाने में बड़ी मदद करेगी। अभी तक कई बार भीड़भाड़ और ट्रेनों की आवाज के कारण घोषणाएं सुनाई नहीं देती थीं। लेकिन स्मार्ट सिस्टम से यह समस्या खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं, किसी तकनीकी गड़बड़ी को भी तुरंत सेंट्रल सिस्टम से ठीक किया जा सकेगा।
यात्रियों का मानना है कि यह बदलाव बेहद जरूरी था क्योंकि लोकल यात्रा के दौरान प्लेटफॉर्म पर घोषणाओं की आवाज न सुन पाने से अक्सर असुविधा होती थी। खासकर बुजुर्ग और नए यात्रियों को सही जानकारी समय पर नहीं मिलती थी। अब स्मार्ट स्पीकर्स से यह परेशानी दूर होगी।
पश्चिम रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम भविष्य की स्मार्ट रेलवे की दिशा में बड़ा कदम है। जब यह सिस्टम सफल साबित होगा तो धीरे-धीरे मुंबई के अन्य स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जाएगा।
कुल मिलाकर, मुंबई लोकल के यात्रियों के लिए यह टेक्नोलॉजी सफर को और आसान और सुरक्षित बनाने जा रही है। अब घोषणाएं भी स्मार्ट होंगी और शोर-गुल के बीच भी साफ सुनाई देंगी।