मुंबई : अभिनेत्री (Actress) शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को लेकर एक बड़ी खबर (News) सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अभिनेत्री के ऊपर पोर्नोग्राफी (Pornography) फिल्म (Film) को लेकर लगे इल्जाम में उनके गिरफ्तारी (Arrest) पर रोक लगाते हुए महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है।
अभिनेत्री इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अपील दायर की थी। जिसपर जस्टिस अनिरुद्ध बोस और विनीत सरन ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया। जिसपर कमिटी ने कहा की इस बीच शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो। वहीं अभिनेत्री के वकील ने इस बात की भी जानकारी दी, की इस मामले में अन्य आरोपियों को भी उनके गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई है।
पोर्नोग्राफी मामले में दर्ज एफआईआर रिपोर्ट में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को एक साथ आरोपी करार किया गया था। जिसमें 18 जनवरी को अदालत ने पूनम पांडे के गिरफ्तारी पर भी रोक लगा दी थी।
गौरतलब है की बीते साल पोर्नोग्राफी मामले में कई धाराओं के तहत बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा 2 महीने जेल में रहे। हालांकि, इस वक्त राज कुंद्रा बेल पर बाहर है। पोर्नोग्राफी मामले में सबसे पहले अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया था। वो भी इस वक्त बेल पर बाहर है।