संजय राउत (सोर्स: एक्स@peaceisbliss10)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम, ठाणे और मुंबई में कई परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी के दौरे को लेकर विपक्ष की ओर से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन पर निशाना साधा है, और चुनाव प्रचार के लिए सरकारी मशीनरी का उपयोग करने का आरोप लगाया है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अपनी चुनावी गतिविधियों के लिए सरकारी विमान जैसी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
यह भी पढ़ें:– PM मोदी विपक्ष पर जोरदार प्रहार, बोले- कांग्रेस को शहरी नक्सलियों का गैंग चला रहा
पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि भाजपा के कुछ ही नेता मोदी को प्रधानमंत्री मानते हैं। राउत ने यह भी कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सदस्य संजय देशमुख को इन परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी केवल भाजपा के एक वर्ग के प्रधानमंत्री हैं, और उनके कई कैबिनेट सहयोगी और पार्टी के नेता उन्हें प्रधानमंत्री नहीं मानते।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के वाशिम में कृषि और पशुपालन से जुड़ी 23,300 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया। वह नांदेड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से वाशिम गए।
यह भी पढ़ें:– आरक्षण की लिमिट में होगा बदलाव, कोल्हापुर में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान
इसके अलावा, संयज राउत ने आरएसएस और भाजपा पर “वोट जिहाद” का झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हालिया लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में “वोट जिहाद” देखा गया, जहां महा विकास आघाडी ने 30 सीटें जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)