संजय राउत (सौजन्य-एएनआई स्क्रीनग्रैब)
मुंबई: मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के दौरान मची भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के चलते नौ लोग घायल हो गए है। इस घटना को लेकर यूबीटी के नेता संजय राउत ने भाजपा को ही इसका जिम्मेदार ठहरा दिया।
शिवसेना नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल के दौरान होने वाले रेल हादसे को याद करते हुए रेल मंत्री को इस घटना का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मोदी सरकार के दौरान बने रेल मंत्री पर भी सवाल उठाए और उन्हें भी इस तरह के हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
शिवसेना नेता संजय राउत कहते हैं, “जब से मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से देश में 25 से अधिक बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान गई है… आप बुलेट ट्रेन, मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेनों की बात करते हैं और नितिन गडकरी हवा में बसें चलाने की बात करते हैं। लेकिन, जमीन पर हकीकत क्या है? जिस तरह से यात्री घायल हुए, क्या इसके लिए रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?”
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "Since Modi govt has come into power for the third term and the railway minister has been given the responsibility again, more than 25 major railway accidents have occurred in the country claiming more than 100 lives… You talk… https://t.co/COiURJDB46 pic.twitter.com/B2SQBXn07U — ANI (@ANI) October 27, 2024
यह भी पढ़ें- समाज को मिले प्रतिनिधित्व – वर्ना ‘नोटा’, चुनाव को लेकर अखिल वीरशैव लिंगायत महासंघ का राजनीतिक दलों को अल्टीमेटम
बता दें कि रविवार की सुबह मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के दौरान मची भगदड़ में नौ लोग घायल हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना बांद्रा टर्मिनल के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर हुई।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत भाभा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में की गयी है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर मची भगदड़, 9 यात्री हुए घायल
(एजेंसी इनपुट के साथ)