
संजय राऊत
Mumbai News: अपनी खराब सेहत के कारण पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जीवन से दूर चल रहे शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत जल्द ही फिर से राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. ठाकरे गुट की ‘तोप’ कहे जानेवाले राउत पिछले लगभग एक महीने से पार्टी के कार्यक्रमों, बैठकों और प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर थे. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने सार्वजनिक जीवन से दूर रहने की घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि वह कुछ महीनों तक आराम करेंगे और नए साल में पूरे जोश के साथ लौटेंगे.
खासकर स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मी की पृष्ठभूमि में शिवसैनिकों के बीच राउत की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन रही थी. कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राउत से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. अब खबर आई है कि राउत के स्वास्थ्य़ में तेजी से सुधार हो रहा है और एक महीने के भीतर ही मैदान में वापस आने वाले हैं. वह अगले हफ्ते सोमवार को सुबह 10 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे.
अपनी आक्रामक भाषा और बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जानेवाले संजय राउत की वापसी ऐसे समय में हो रही है जब कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दे चर्चा में हैं. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सोमवार सुबह मीडिया से मुखातिब होने के दौरान राउत इन तमाम ज्वलंत मुद्दों पर किस तरह से टिप्पणी करते हैं. उनकी वापसी से ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश आने की उम्मीद है.
यह भी पढे़ं- एक ही चुनाव चिह्न पर ठाकरे ब्रदर्स BMC में ठोकेंगे ताल? मनसे नेता ने बताया गठबंधन का प्लान






