
सपा नेता अबू आजमी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Samajwadi Party Will Contest The Elections Alone In Mumbai: समाजवादी पार्टी ने महाविकास आघाडी से अलग होकर मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में होने वाले मनपा चुनाव में खुद के बल पर चुनाव लड़ेगी।
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने कहा है कि धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनावों में कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दलों से गठबंधन किया, लेकिन हर बार पार्टी को धोखा ही मिला। इसलिए अब अकेले दम पर मैदान में उत्तरने का निर्णय लिया गया है।
आजमी ने कहा कि मुंबई में पार्टी की प्रभाव वाली लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने बुधवार को दक्षिण मुंबई के इस्लाम जिमखाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि समाजवादी पार्टी जिला परिषद और नगर पंचायत चुनावों में भी हिस्सा ले रही है।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुकों को पार्टी की तरफ से 20 नवंबर से आवेदन फार्म दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 5 दिसंबर तक जारी रहेगी। उसके बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों का नाम तय किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भिवंडी के विधायक रईस शेख, पूर्व विधायक यूसुफ अन्नाहनी, मेराज सिद्दीकी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि हम कोई अलायंस नहीं करेंगे क्योंकि जब भी हमने बनाया है, हमें धोखा मिला है और कभी भी क्लियर अलायंस नहीं मिला है। हमने देखा है कि अलायंस में, कांग्रेस मेन पार्टी होती है।
Mumbai, Maharashtra: Samajwadi Party State President Abu Azmi says, “We will not form any alliances because whenever we have, we have been betrayed and never received a clear alliance… We have observed that in alliances, Congress is the main party. Congress has always broken… pic.twitter.com/ll2xVvcyzN — IANS (@ians_india) November 19, 2025
कांग्रेस ने हमेशा फाइनल सीट-शेयरिंग के फैसलों से ठीक पहले हमारे साथ अलायंस तोड़ा है। हम वोटों का बंटवारा नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सभी सेक्युलर ताकतें एक साथ लड़ें ताकि वोट बंटे नहीं। हालांकि, बड़ी पार्टियां सिर्फ लेना जानती हैं, देना नहीं जानतीं।
यह भी पढ़ें:- शरद पवार को लगा बड़ा झटका, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे सलिल ने पार्टी से दिया इस्तीफा
अबू आजमी ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने पिछली बार कांग्रेस और महाविकास अघाडी के साथ समझौता किया था, लेकिन उसके साथ विश्वासघात किया गया है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने तक समाजवादी पार्टी को एक सीट नहीं दी गई और फिर दो सीटें दे दी गई और इस बारे में हमसे कोई चर्चा भी नहीं की गई। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव के लिए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी पूरी जिम्मेदारी सौंपी है।






