
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News In Hindi: पूर्वी उपनगरों के बड़े हॉस्पिटल के तौर पर जाना जाने वाला महानगर पालिका का राजावाड़ी में सेठ वी.सी. गांधी और एम.ए. वोरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जनरल हॉस्पिटल सबसे भीड़भाड़ वाला हॉस्पिटल के तौर पर जाना जाता है, जरूरतों को देखते हुए अस्पताल के नवनिर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।
आने वाले वर्षों में एक बृहद अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा जिसमे सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में अस्पताल के अंदर 1020 (एक हजार 20) बेड की व्यवस्था की जानी है. 573 करोड़ 44 लाख 15 हजार रुपये की लागत से पूरे अस्पताल का निर्माण किया जाना है।
अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दर्जा दिया जाएगा जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. अस्पताल की पूरी इमारत तल मंजिला के साथ 12 मंजिला की होगी। पूरे अस्पताल का निर्माण दो फेस में किया जाना है। पहले फेस के लिए जगह को खाली करा दिया गया है। 34,457.70 वर्ग मीटर निर्माण कार्य किया जाना है।
जिसकी शुरुआत कर दी गई है पहले फेस के निर्माण पूरा होने पर 600 बेड का अस्पताल का शुरू किया जाएगा। खास बात है कि अस्पताल के नई इमारत निर्माण के लिए अस्पताल के अंदर मौजूद कोई भी सुविधा बंद नहीं की गई हैं, जांच सेंटर एवं वार्ड को अस्पताल परिसर में उपलब्ध जगह और सुविधा के अनुसार शिफ्ट किया गया है।
राजावाड़ी अस्पताल का नवनिर्माण किया जा है. 12 मंजिला की नई इमारतें बनाई जा रही है. पूर्वी उपनगर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल होगा, जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। निर्माण के लिये कोई भी वार्ड बंद नहीं किया गया है। अस्पताल का पूरा निर्माण 2 फेज में किया जाना है। हमारी कोशिश होगी कि अस्पताल का काम जल्द पूरा हो।
-पराग शाह, स्थानीय विधायक
ये भी पढ़ें :- Mumbai में निर्माणस्थलों पर कसा शिकंजा, 4 दिन में 78 स्टॉप वर्क नोटिस जारी
मौजूदा समय में पहले चरण काम चालू कर दिया गया जो कि 30 महीने में पूरा किया जाना है जब कि दूसरे और आखिरी चरण को बाद में किया जाएगा कुल मिलाकर पूरे अस्पताल को नए निर्माण के साथ शुरू करने में कुल 60 महीने का समय लगेगा। मौजूदा समय में समित सुविधाओं के साथ 596 बैंड का अस्पताल है जरूरत के हिसाब से काफी कम है। आने वाले समय में अस्पताल के अंदर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, पहले फेज में कैथ लैब, कार्डियक, आईसीयू शुरू किया जाएगा, दूसरे फेज का काम पूरा होने के बाद पूरा अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में काम करने लगेगा, बतादें कि मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, शिवाजी नगर, मानखुर्द और घाटकोपर में सिर्फ एक बड़ा हॉस्पिटल है।
-मुंबई से नवभारत लाइव के लिए दयाशंकर पाण्डेय की रिपोर्ट






