संजय राउत और उद्धव ठाकरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Uddhav Thackeray Delhi Tour: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे की राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए दिल्ली का दौरा करेंगे, ऐसी अटकलें तेज है। इस दौरान राजनीति गलियारों में हलचल मची हुई है। अब उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे की खबर पर मुहर लग गई है। उद्धव ठाकरे की दिल्ली दौरे की जानकारी खुद सांसद संजय राउत ने दी है।
शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने बताया है कि अगले हफ्ते उद्धव ठाकरे तीन दिन के दिल्ली दौरे पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को दिल्ली आने का स्पेशल न्यौता दिया है। इसी दौरान 7 तारीख को होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक में भी उद्धव ठाकरे को शामिल होना है।
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, “उद्धव ठाकरे 6, 7 और 8 अगस्त को दिल्ली में रहेंगे। 7 तारीख को इंडिया ब्लॉक की बैठक होनी है। राहुल गांधी ने उन्हें विशेष निमंत्रण दिया है और उद्धव ठाकरे के इसमें शामिल होने वाले है।”
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “Uddhav Thackeray will be in Delhi on the 6th, 7th, and 8th of August. The INDIA bloc meeting is scheduled for the 7th. Rahul Gandhi has extended a special invitation to him, and Uddhav Thackeray is expected to attend” pic.twitter.com/FT9z8V5bna — IANS (@ians_india) August 3, 2025
इससे पहले शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की राष्ट्रपति से मुलाकात होने की खबरें तेज थी। हाल ही में राज्य के मंत्रियों और सत्ताधारी दलों के विधायकों की शिकायतों को लेकर यूबीटी ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था। इसको लेकर अभी तक राज्यपाल का जवाब नहीं आया है। ठाकरे की पार्टी इसका इंतजार कर रही है। अब वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने वाले है।
उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है और अगले सप्ताह इस मुलाकात की संभावना है। राष्ट्रपति से मिलने जा रहे प्रतिनिधिमंडल में अंबादास दानवे के साथ-साथ ठाकरे गुट के विधायक और दिल्ली के कुछ सांसद भी शामिल होने की संभावना हैं।
यह भी पढ़ें – राज ठाकरे के लिए नहीं है कानून, सीएम फडणवीस बोले- आप अर्बन नक्सल की हरकत करोगे..
उद्धव ठाकरे गुट के विधायक और नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और कुछ मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी। इन मंत्रियों के खिलाफ सामने आए मामलों में उनके खिलाफ सबूत और उनके आपत्तिजनक बयानों के आधार पर ठाकरे गुट की शिवसेना ने राज्यपाल से लिखित शिकायत की थी। अब वैसी ही शिकायत वे राष्ट्रपति से मुलाकात करके भी करने वाले हैं और उन्हें भी ज्ञापन सौंपेंगे।