उद्धव ठाकरे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Uddhav Thackeray will meet President: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के पास सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के विधायकों की कई शिकायतें हैं, जिन्हें लेकर नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की। अब उद्धव गुट के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जा रहे हैं। यह जानकारी नेता विपक्ष अंबादास दानवे ने दी है।
हाल ही में महाराष्ट्र के मंत्रियों और सत्ताधारी दलों के विधायकों की शिकायतों को लेकर ठाकरे गुट ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था। अब यह देखा जाएगा कि क्या राज्यपाल इस पर कार्रवाई के लिए सरकार को निर्देश देते हैं? ठाकरे कि शिवसेना इसी का इंतजार कर रही है। इसके साथ ही, वे अब राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर इस पूरे मामले पर बात करने जा रहे हैं।
उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है और अगले सप्ताह इस मुलाकात की संभावना है। इस प्रतिनिधिमंडल में अंबादास दानवे के साथ-साथ ठाकरे गुट के विधायक और दिल्ली के कुछ सांसद भी शामिल हो सकते हैं।
उद्धव ठाकरे गुट के विधायक और नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और कुछ मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की थी। इन मंत्रियों के खिलाफ सामने आए मामलों, उनके खिलाफ मौजूद सबूत और उनके आपत्तिजनक बयानों के आधार पर ठाकरे गुट की शिवसेना ने राज्यपाल से लिखित शिकायत की थी। अब वैसी ही शिकायत वे राष्ट्रपति से मुलाकात करके भी करने वाले हैं और उन्हें भी ज्ञापन सौंपेंगे।
उद्धव ठाकरे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जा रहे है। ऐसे में संभव है कि अब मुलाकात के बाद राष्ट्रपति खुद सीएम देवेंद्र फडणवीस से बातचीत करेंगी। साथ ही सीएम फडणवीस को विवादों में छाए मंत्रियों पर एक्शन लेने या उनसे मंत्री पद छिनने के निर्देश दे सकती है। जिसके बाद सीएम फडणवीस को अपने मंत्रियों – माणिकराव कोकाटे, संजय शिरसाट, संजय गायकवाड, योगेश कदम के खिलाफ एक्शन लेना पड़ सकता है।
इन विवादित नेताओं के नाम में मंत्री योगेश कदम, संजय शिरसाट, माणिकराव कोकाटे, विधायक संजय गायकवाड, भरत गोगावले आदि का नाम शामिल है। माणिकराव कोकाटे का रमी खेलने वाला मामला, शिरसाट का पैसों से भरा बैग रखने का मामला, संजय गायकवाड का मारपीट का मामला और योगेश कदम का मां के नाम से अवैध बार चलाने वाला मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें – ‘…कोई नहीं बचाएगा’, CM फडणवीस ने मंत्रियों को हड़काया, दे दिया अल्टीमेटम
इसको लेकर उद्धव गुट ने विरोध प्रदर्शन किया है। इन मंत्रियों के खिलाफ मौजूद सबूत और उनके आपत्तिजनक बयानों के आधार पर उद्धव ठाकरे पार्टी की शिवसेना ने राज्यपाल से लिखित में शिकायत की थी। अब ऐसी ही शिकायत वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने वाले हैं और उन्हें भी ज्ञापन सौंपेंगे।