
पीएमआरडीए (सौ. सोशल मीडिया )
Pimpri News In Hindi: पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के अंतर्गत आने वाले 27 गांवों के लिए स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पीएमआरडीए द्वारा 1,209.08 करोड़ रुपये की लागत से 16 क्लस्टर्स में एक व्यापक सीवरेज (अपशिष्ट जल) परियोजना शुरू की जा रही है।
इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत अपशिष्ट जल प्रबंधन व्यवस्था विकसित की जाएगी, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा। परियोजना की प्रगति और प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर 16 दिसंबर को आकुर्डी स्थित पीएमआरडीए मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने की. इसमें संबंधित गांवों के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम विकास अधिकारी,विधायक शंकरराव मांडेकर तथा सिंगला उपस्थित थे।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सीवरेज ढांचे को मजबूत करना, वैज्ञानिक तरीके से अपशिष्ट जल का शोधन करना और नदियों में होने वाले प्रदूषण को कम करना है। शोधित पानी का उपयोग कृषि, उद्योग और अन्य गैर-पेय प्रयोजनों के लिए किया जाएगा। महानगर आयुक्त डॉ. म्हसे ने सभी क्लस्टर-वार परियोजनाओं को एक वर्ष के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं तथा आवश्यक भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा है।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai: स्टार एयर ने नवी मुंबई से भरी उड़ान, अहमदाबाद-गोवा-बेंगलुरु से जुड़ेगा शहर
पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा का उपयोग इस परियोजना की विशेषता है। सणसवाडी क्लस्टर में 559 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र प्रस्तावित है। साथ ही, रीयल टाइम निगरानी के लिए एससीएडीए आधारित स्वचालित प्रणाली लागू की जाएगी। यह परियोजना ग्रामीण स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और सतत विकास की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।






