
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai News In Hindi: रीजनल एयरलाइन स्टार एयर ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अपनी फ्लाइट सर्विस ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है, स्टार एयर की पहली उड़ान 25 दिसंबर से शुरू होगी।
एयरलाइन ने कहा कि वह 25 दिसंबर से शुरू होने वाली नई फ्लाइट्स के साथ नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को अहमदाबाद, गोवा (मोपा), बेंगलुरु और नांदेड़ को जोड़ेगी। स्टार एयर ने कहा कि वह ग्राहकों को नवी मुंबई और पश्चिमी और दक्षिणी भारत के जरूरी बिजनेस और आरामदायक यात्रा के साथ आसान कनेक्टिविटी देने का काम करेगी।
एयरलाइन ने कहा कि नए शेड्यूल में नवी मुंबई-अहमदाबाद, नवी मुंबई-नांदेड वाया अहमदाबाद, नवी मुंबई-गोवा (मोपा) और नवी मुंबई-बेंगलुरु वाया गोवा (मोपा) जैसी सर्विस शामिल हैं। स्टार एयर ने कहा है कि इन नए रूट्स पर सभी फ्लाइट्स एजाएगी एक बयान में, स्टार एयर के सीईओ कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट से सर्विस शुरू करने वाली कंपनी “असली भारत की आसान और समय बचाने वाले ऑप्शन से जोड़ने के अपने कमिटमेट को पूरा किया है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: यात्रियों की सुरक्षा पर सरकार सख्त, रैपिडो-ओला-उबर के लाइसेंस रद्द होंगे
लिवाना ने आगे कहा, कि ये नए रूट नवी मुंबई और बड़े मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के यात्रियों को स्टार एयर के लगातार बढ़ते नेटवर्क के जरिए जरूरी रीजनल शहरों तक आसानी से पहुंचने में मदद करेंगे, साथ ही ट्रेड, टूरिज्म और इन्वेस्टमेंट के नए अवसर भी पैदा होंगे, से दोपहर 3:05 बजे से सेवा शुरू की जाएगी। 25 दिसंबर महीने से शुरू होने वाली हवाई सेवा के लिए टिकट की कीमत 5।100 रुपये तय की गई है जबकि 25 दिसंबर को सेवा शुरू होने के पहले दिन किराया 3,600 रुपए तय किया गया है।






