अफगानिस्तान में भूकंप, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Earthquake News Today: पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा के पास रविवार देर रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी जानकारी अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने दी। भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर दर्ज की गई।
नंगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अजमल दरवेश ने बताया कि इस भूकंप में लगभग 250 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। साथ ही, कई क्षेत्रों में भारी तबाही भी हुई है।
भूकंप के झटकों ने लोगों में भारी डर और दहशत पैदा कर दी है। रविवार रात 12:47 बजे भूकंप आया, जिसकी शुरुआत 6.0 तीव्रता से हुई और बाद में 6.3 तीव्रता का और झटका महसूस किया गया। अफगानिस्तान के नांगरहार जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी के अनुसार, इस भूकंप में शुरुआत में नौ लोगों की मौत हुई थी। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हालांकि, समय के साथ मृतकों की संख्या काफी बढ़ गई और अब कुल 250 लोगों की जान जा चुकी है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि, “दुर्भाग्यवश, रात को आए भूकंप से हमारे कुछ पूर्वी प्रांतों में लोगों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं, और केंद्र तथा आस-पास के प्रांतों से मदद के दल भी पहुंच रहे हैं।”
Sadly, tonight's earthquake has caused loss of life and property damage in some of our eastern provinces.
Local officials and residents are currently engaged in rescue efforts for the affected people.
Support teams from the center and nearby provinces are also on their way,— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) August 31, 2025
अफगानिस्तान में अक्टूबर 2023 में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके बाद कई तेज झटके महसूस किए गए। तालिबान सरकार का अनुमान है कि इस आपदा में कम से कम 4 हजार लोग मारे गए, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने मृतकों की संख्या लगभग 1500 बताई। यह हाल के समय में अफ़ग़ानिस्तान में हुई सबसे गंभीर प्राकृतिक आपदा थी।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके; आधी रात में कांपी धरती
अफगानिस्तान में पिछले एक महीने में लगातार पांचवीं बार भूकंप आया है। यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है, इसलिए यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। अभी 27 अगस्त को ही 5.4 तीव्रता, 17 अगस्त को 4.9 तीव्रता और 13 अगस्त को 4.2 तीव्रता (10 किलोमीटर की गहराई पर) का भूकंप दर्ज किया गया था। इसके अलावा, 8 अगस्त को भी 10 किलोमीटर की गहराई पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।