
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सौ. सोशल मीडिया )
Navi Mumbai International Airport Hindi News: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खुलने के बाद, पनवेल इलाके में कनेक्टिविटी को नया लुक देने वाले प्रोजेक्ट तेजी से पूरे होने वाले हैं।
एयरपोर्ट के पूर्वी एंट्रेंस के लिए बन रहा ईस्टर्न एंट्री इंटरचेंज ‘क्लोवर लीप’ का जरूरी प्रोजेक्ट आखिरी स्टेज में पहुंच गया है और अगले 6 महीनों में इसके चालू होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिले 800 करोड़ रुपये के फंड से यह काम किया जा रहा है। पनवेल शहर, खंडेश्वर रेलवे स्टेशन इलाके और जेएनपीटी से आने वाले कंटेनर ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए, तितली के आकार का बिना सिग्नल वाला फ्लाईओवर और कनेक्टिंग सड़कों का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है।
इस फ्लाईओवर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कंटेनर गाढ़ी नदी पर बनी खाड़ी को पार करके सीधे एयरपोर्ट के कार्यों एंट्रेंस तक पहुंच सकें। वहीं उल्वे साइड पर वेस्टर्न एंट्री इंटरचेंज प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस इंटरचेंज से अटल सेतु से मुंबई की ओर आने वाली गाड़ियां सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगी। सिडकों के संयुक्त प्रबंध निदेशक शांतनु गोयल इन दोनों कार्यों को समय पूरा कराने जुटे हैं।
ये भी पढ़ें :- Thane अवैध निर्माण विवाद गहराया, कोर्ट ने पूर्व आयुक्तों पर अवमानना पर विचार किया
फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड का नेटवर्क नवी मुंबई और पनवेल के बीच एयरपोर्ट से बिना रुकावट कनेक्टिविटी देगा, जिससे शहर के डेवलपमेंट में काफी तेजी आएगी। पनवेल की भीड़भाड़ खत्म होगी। इस प्रोजेक्ट से पनवेल शहर में ट्रैफिक की भीड़ भाड़ काफी कम हो जाएगी और शिव-पनवेल हाईवे, मुंबई-गोवा हाईवे और अटल सेतु-पाम बीच रोड से आने वाले पैसेंजर सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इस रूट से कलंबोली सर्कल, खंडेश्वर और पनवेल शहर के इलाकों के ड्राइवरों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।






