
मुंबई लोकल ट्रेन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: यात्रियों की सुविधा और रेलवे अवसंरचना के रखरखाव के लिए रविवार, 14 दिसंबर 2025 को सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे के उपनगरीय सेक्शनों पर मेगा और जंबो ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते लोकल ट्रेन सेवाओं में बदलाव और कुछ रद्द ट्रेनों की संभावना है।
सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में मेन लाइन पर माटुंगा-मुलुंड के बीच अप और डाउन फास्ट लाइन पर सुबह 11:05 से दोपहर 3:45 बजे तक मेगा ब्लॉक रहेगा।
डाउन स्लो लाइन
इस दौरान डाउन फास्ट लोकल ट्रेनें माटुंगा से डाउन स्लो लाइन के रास्ते चलेंगी, जिससे ट्रेनों में लगभग 15 मिनट की देरी हो सकती है। इसी तरह, ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लोकल भी ब्लॉक अवधि में स्लो लाइन से चलेंगी।
ट्रांस-हार्बर लाइन पर ठाणे और वाशी/नेरुल के बीच सुबह 11:10 से शाम 4:10 बजे तक सेवाएं पूरी तरह निलंबित रहेंगी। कई अप और डाउन लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
वेस्टर्न रेलवे पर बोरीवली-गोरेगांव के बीच अप और डाउन स्लो लाइन पर सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक पांच घंटे का जंबो ब्लॉक लगाया गया है। इस दौरान यात्रियों को रेल परिवहन में देरी और रद्दीकरण का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पर नई एसओपी, 10% फेल नियम से बढ़ा विवाद
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय ब्लॉक अवधि और वैकल्पिक रूट का ध्यान रखें, ताकि यात्रा सुचारू रूप से पूरी हो सके।






