
पॉड टैक्सी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Pod Taxi Project: मुंबई में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देने वाली पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने बड़ा कदम उठाया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत अब कुर्ला पुलिस क्वार्टर की जमीन पर अत्याधुनिक कुर्ला टर्मिनल स्टेशन विकसित किया जाएगा। परियोजना को पुलिस विभाग की मंजूरी मिलते ही यहां व्यापक पुनर्विकास कार्य शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार, कुर्ला पुलिस क्वार्टर में फिलहाल 188 किरायेदार रहते हैं जिनके घरों का आकार 180 वर्गफुट है। एमएमआरडीए ने इन सभी के पुनर्वास की जिम्मेदारी ली है और 1,024 नए घरों का निर्माण किया जाएगा, जिनका आकार 450 वर्गफुट प्रत्येक होगा। पुलिस हाउसिंग का यह पुनर्निर्माण कार्य पुलिस विभाग से एनओसी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा।
इसी तरह, बांद्रा स्टेशन के पास भी पॉड टैक्सी परियोजना के लिए रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की जमीन चिन्हित की गई है। इस स्थान पर पॉड टैक्सी बांद्रा टर्मिनल स्टेशन तैयार किया जाएगा, जिसमें मेंटेनेंस यार्ड और टेस्ट ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। आरएलडीए ने एमएमआरडीए को अपनी कुल भूमि का लगभग 10 प्रतिशत (करीब 4,000 वर्गमीटर) क्षेत्र ‘अमेनिटी स्पेस’ के रूप में देने की सहमति दी है।
यह भी पढ़ें:- कामोठे में बनेगा पनवेल मनपा का सबसे बड़ा फायर स्टेशन! 28 करोड़ की लागत से होगा तैयार
इस स्टेशन को निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज से सीधे जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को लोकल स्टेशन से पॉड टैक्सी टर्मिनल तक पहुंचने में आसानी होगी। वहीं, कुर्ला पुलिस क्वार्टर की भूमि पर मौजूद आरक्षित हरित क्षेत्र को वैकल्पिक स्थान पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।






