बालासाहेब ठाकरे (pic credit; social media)
Mira-Bhayander Balasaheb Thackeray Art Gallery: दिवाली के पावन अवसर पर शहर को एक अनमोल उपहार मिलने जा रहा है। हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आर्ट गैलरी का भव्य निर्माण पूरा हो गया है और यह 17 नवंबर को शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा।
इस परियोजना में लगभग 180 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंत्री व धाराशिव जिले के पालकमंत्री प्रताप सरनाईक के प्रयासों से यह आधुनिक और परंपरा का संगम बनाने वाला कला केंद्र तैयार हुआ है।
दिवाली की छुट्टियों में छात्रों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए आर्ट गैलरी परिसर में किड जोन तैयार किया गया है, जिसमें नई तकनीक और एआई का उपयोग होगा। यह किड जोन 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा, लेकिन इसके लिए पूर्व-पंजीकरण अनिवार्य है।
इसके साथ ही स्टडी जोन भी बनाया गया है, जहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र एकाग्रता से पढ़ाई कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पुराने गीतों का विशेष ऑडियो संग्रह भी उपलब्ध होगा।
आर्ट गैलरी में होलोग्राम, मल्टीमीडिया एवं ऑडियो-वीजुअल प्रदर्शनी, ई-लाइब्रेरी, संगीत केंद्र, एम्फीथिएटर और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन और कचरा पुनर्प्रक्रिया प्रणाली भी स्थापित की जा रही है।
मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि यह महाराष्ट्र की पहली ऐसी गैलरी है जो स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के नाम पर स्थापित की गई है। अब मीरा-भाईंदर के नागरिकों को मुंबई या काला घोड़ा नहीं जाना पड़ेगा, यह आर्ट गैलरी उनके लिए कला और संस्कृति का नया केंद्र बनेगी।
इस पहल का उद्देश्य शहर में कला, संस्कृति और रचनात्मकता का विकास करना और छात्रों को विज्ञान तथा तकनीक से परिचित कराना है।