विधायक राम कदम की बीएमसी अधिकारियों संग बैठक (pic credit; social media)
Maharashtra News: घाटकोपर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार सुस्त पड़ने से नाराजगी अब तेज होती दिख रही है। पानी की टंकी का निर्माण हो या श्मशान भूमि का पुनर्निर्माण, वर्षों से अटके ये काम आखिरकार कब पूरे होंगे, यह सवाल स्थानीय नागरिकों के बीच गूंज रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर विधायक राम कदम ने मुंबई महानगर पालिका मुख्यालय में विशेष बैठक बुलवाई। बैठक में बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक कदम ने बैठक में अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि विकास कार्यों को अब और ज्यादा लटकाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भटवाड़ी क्षेत्र में प्रस्तावित नई पानी की टंकी और वर्षा नगर में श्मशान भूमि का पुनर्निर्माण वर्षों से अधर में लटका हुआ है। इन कामों पर सरकारी विभागों की उदासीनता की वजह से न केवल इलाके का विकास रुका हुआ है बल्कि आम लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों से भी जूझना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के AI वीडियो पर मचा बवाल, राम कदम ने लगाई लताड़, बोले- घटिया…
राम कदम ने बैठक में जोर देकर कहा कि घाटकोपर पश्चिम में सड़क चौड़ीकरण समेत अन्य जरूरी प्रोजेक्ट्स पर भी तुरंत काम शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता से जुड़े मुद्दों पर कोई भी टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पानी की टंकी की कमी से कई इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई प्रभावित होती है। वहीं, श्मशान भूमि का पुनर्निर्माण न होने की वजह से अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि विधायक कदम की इस बैठक के बाद अधिकारियों पर दबाव बनेगा और विकास कार्यों में तेजी आएगी।
इस बीच, बीएमसी अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि टंकी और श्मशान भूमि के कामों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक के बाद माहौल ऐसा था मानो वर्षों से अटके कामों पर अब नई रोशनी की किरण दिखने लगी है।