मुंबई न्यूज
Mumbai News In Hindi: मीरा-भाईंदर स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 33वीं मीरा भाईंदर में व्यापक विकास की दिशा में प्रयासरत वार्षिक आम बैठक (एजीएम) शनिवार शाम 6 बजे ग्रीन कोर्ट क्लब, स्टर्लिंग हॉल (5वीं मंज़िल) पर संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में उद्योगपति और एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरा-भाईंदर महानगरपालिका (एमबीएमसी) के आयुक्त राधाबिनोद शर्मा थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद उमर कपूर (पप्पू) ने लघु उद्योगों की समस्या विस्तार से रखीं। उन्होंने कहा कि 1980 से पहले स्थापित लघु औद्योगिक इकाइयों शहर को रोजगार देने के साथ-साथ सरकार को भारी मात्रा में राजस्व उपलब्ध करा रही हैं।
शहर के विकास में इनका योगदान अतुलनीय है, फिर भी कई वर्षों से बुनियादी समस्या बनी हुई है। कपूर ने कहा कि ग्राम पंचायत काल में बने औद्योगिक गाले आज जमीन में दब गए हैं, बरसात में जलभराव होता है, लेकिन पिछले 7 वर्षों से उनकी ऊंचाई बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मजबूरी में पोट मालिया (अस्थायी संरचना) बनानी पड़ी, जिस पर मनपा ने भारी दंड और हाउस टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। आयुक्त शर्मा ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान पर चर्चा के लिए वे हमेशा तैयार है।
ये भी पढ़ें :- 7,000 मुंबईकरों ने लगाई दौड़! पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर ‘नमो युवा रन’ से गूंजा नारा
साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शहर को स्वच्छता में मिले अव्वल दर्जे को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मीरा-भाईंदर के व्यापक विकास की दिशा में वे निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर महाराष्ट्र चेंबर्स ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (एमएसीसीआईए) के पूर्व अध्यक्ष हेमंत राठी ने केंद्र सरकार की गेड सर्टिफिकेशन योजना से उद्योगों को लाभ उठाने का आह्वान किया और इसके लिए जन जागरूकता अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया।