नमो युवा रन (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), मुंबई की ओर से रविवार को “नमो युवा रन” का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह एक भव्य और प्रेरणादायी आयोजन “नशा मुक्त भारत” अभियान को समर्पित था।
रेस के दौरान मुंबईकर पीएम मोदी के ‘नशा मुक्त भारत’ मिशन को सफल बनाने की दिशा में ऐतिहासिक दौड़ लगाते दिखे। रेस का शुभारंभमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का ध्वज लहराकर किया। उनके साथ मंच पर समाज के विविध क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
जिनमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या, राज्य के कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, भाजपा मुंबई अध्यक्ष एवं विधायक अमित साटम, भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, पद्मश्री एवं महाराष्ट्र भूषण अभिनेता अशोक सराफ, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल, अभिनेता एवं फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन और बिग बॉस फेम नायरा बनर्जी भी शामिल रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। मुंबई के प्रतिष्ठित वर्ली कोस्टल रोड प्रोमेनेड पर आयोजित अपनी तरह का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। इस लगभग 5 किलोमीटर लंबी दौड़ में 7,000 से अधिक मुंबईकरों ने भाग लिया। युवाओं, छात्रों, नागरिकों और फिटनेस प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए “नशा मुक्त मुंबई” का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री के सपनों के “नशा मुक्त भारत” की दिशा में एकजुट होकर कदम बढ़ाया।
भाजयुमो मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने कहा है कि जैसे हम अपने प्रियजनों को उनके जन्मदिन पर उनका पसंदीदा तोहफा देते हैं, वैसे ही हमारा प्रयास है कि हम “नमो युवा रन‘ के माध्यम से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें एक फिट, प्रेरित और संगठित युवा शक्ति समर्पित करें, जो ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को साकार करेगी। ‘नमो युवा रन’ केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि नशे के विरुद्ध मुंबई के युवाओं का प्रचंड उद्घोष है।
ये भी पढ़ें :- High Court में मिलती है सिर्फ तारीख पर तारीख, जजों की कमी से न्याय व्यवस्था चरमराई
इस मौके पर सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत महोत्सव जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है। आत्मनिर्भर भारत में, आत्मनिर्भर युवा हमारी संकल्पना है। ऑपरेशन सिंदूर में हम सभी ने भारत की ताकत देखी है। भारत की ताकत और भारत की वायु रक्षा प्रणाली ऐसी है कि भारत को कोई नहीं हरा सकता। लेकिन एक चीज भारत को हरा सकती है और वह है नशा। इसलिए यदि हमारे युवा नशामुक्त होंगे तो हमारे खिलाफ कोई भी हमला सफल नहीं होगा मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा कि इस ‘नमो युवा रन’ की थीम ‘नशामुक्त भारत, नशा मुक्त महाराष्ट्र और नशा मुक्त मुंबई है।