
मुंबई मेट्रो ट्रेन हादसा (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar Metro Accident: मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की मेट्रो परियोजनाओं में लगातार हो रहे हादसों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है।
ताजा मामला शनिवार का है, जब दहिसर-मीरा-भाईंदर मेट्रो लाइन (मेट्रो-9) के निर्माण स्थल पर 42 वर्षीय सुपरवाइजर की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।
हादसे के लिए जिम्मेदार मानते हुए एमएमआरडीए ने कॉन्ट्रैक्टर पर 50 लाख रुपये और कंसल्टेंट पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शनिवार सुबह सुपरवाइजर फरहान तहजीब अहमद साई बाबा नगर मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे थे।
वे प्लेटफ़ॉर्म के किनारे के पास काम देख रहे थे, तभी संतुलन बिगड़ने से वे करीब 70 फीट की ऊंचाई से नीचे सड़क पर गिर पड़े। चीख-पुकार के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत भागते हुए पहुंचे और उन्हें नजदीक स्थित सनराइज अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल, भाईंदर भेजा गय, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें :-






