महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (डिजाइन फोटो)
मुंबई : महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के मुंबई मंडल ने अगस्त में 2030 फ्लैटों की बिक्री के लिए लॉटरी की घोषणा की थी, जिसे अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है। गणेश उत्सव के दौरान अधिक लोगों ने फॉर्म भरा है। अब तक 2030 घरों के लिए 73,604 आवेदन आ चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम 05 बजे तक 73,604 लोगों ने आवेदन भरा है और 52,898 लोगों ने डिपाजिट की रकम भी जमा कर दी है। गणेश उत्सव शुरू होने से पहले करीब 50,000 लोगों ने ही फॉर्म भरा था और 35,443 लोगों ने डिपाजिट की रकम भरी थी। इन आकड़ों को देख कर यह कहा जा सकता है कि 7 दिनों में 15000 से अधिक लोगों ने फॉर्म और पैसे भी भरे हैं।
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी फ्लैटों को निकलने वाली लॉटरी
आपको याद दिला दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद होने में हफ्ते भर का समय बाकी है। अगर आपको मुंबई में घर चाहिए तो आपके पास मौका है और आप इसका लाभ उठा सकते हैं।
19 सितंबर तक भरे जा सकते है फॉर्म
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर, 2024 दोपहर 12.00 बजे तक है. साथ ही आवेदक 19 सितंबर 2024 को शाम 5.59 बजे तक जमा राशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। 27 सितंबर 2024 को ड्रा के लिए प्राप्त आवेदनों की मसौदा सूची म्हाडा की वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर शाम 06.00 बजे प्रकाशित की जाएगी।
महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी फ्लैटों को निकलने वाली लॉटरी
आपको बता दें कि म्हाडा मुंबई मंडल की लॉटरी में भाग लेने के लिए IHLMS 2.o कंप्यूटराइज्ड सिस्टम, एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध किये गए है। इसके अलावा, म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर भी आवेदन पंजीकरण, आवेदन भरने और भुगतान प्रक्रिया उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें…मुंबई के विसर्जन स्थलों पर कड़ी रही पुलिस सुरक्षा, सातवें दिन 24,757 मूर्तियों का विसर्जन
8 अक्टूबर को निकलेगी लॉटरी
म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुंबई बोर्ड की लॉटरी 8 अक्टूबर को सुबह 11.00 बजे नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण में ड्रा की जाएगी। इस लॉटरी में गोरेगांव पश्चिम, एंटॉप हिल-वडाला, पवई, कन्नमवार नगर-विक्रोली, शिवधाम कॉम्प्लेक्स-मलाड, दादर, लोअर परेल, कुर्ला, बोरिवली, मुलुंड, ओशिवरा, वडाला, दादर, मझगांव, घाटकोपर, माहिम, कांदिवली समेत अन्य प्रमुख स्थानों के घरों को शामिल किया गया है, जिससे कि उन इलाकों में रहने वाले लोगों को अपनी छत दी जा सके।
यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, विसर्जन के दिन रातभर चलेगी मुंबई लोकल