(डिजाइन फोटो)
मुंबई: मुंबई में गणपति विसर्जन के दिन शहर के विभिन्न जगहों से लोग चौपाटी पहुंचते है और मूर्तियों का विसर्जन देखते है। इसी को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 17-18 सितंबर की मध्यरात्रि के दौरान अतिरिक्त लोकल ट्रेन सेवा चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे 4 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाएगी। ताकि देर रात तक गणपति विसर्जन के लिए निकले श्रद्धालु आसानी से अपने घर पहुंच सकें। इन विशेष ट्रेनों का संचालन रात 3 बजे तक जारी रहेगा। खासकर विसर्जन के दौरान चर्चगेट से विरार और विरार से चर्चगेट तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सेवाएं राहत भरी साबित होंगी।
बता दें कि अतिरिक्त लोकल ट्रेनों की संख्या 8 रखी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को भीड़ के बावजूद भी सुगमता से यात्रा करने का मौका मिलेगा। अंतिम लोकल ट्रेन चर्चगेट से विरार के लिए रात 3:20 बजे रवाना होगी, जबकि विरार से चर्चगेट की अंतिम ट्रेन रात 3 बजे रवाना होगी।
यह भी पढ़ें:– मरीन ड्राइव से बांद्रा अब सिर्फ 15 मिनट में, CM शिंदे और फडणवीस ने किया बो-स्ट्रिंग आर्क ब्रिज का उद्घाटन
श्रद्धालुओं के लिए इस निर्णय ने गणपति विसर्जन की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, जहां एक ओर लोग गणपति बप्पा की विदाई करेंगे तो वहीं दूसरी ओर इन अतिरिक्त ट्रेनों के चलते उन्हें घर पहुंचने की चिंता नहीं होगी। पश्चिम रेलवे के इस कदम को यात्री और गणेश भक्त दोनों ही सराह रहे हैं।इस विशेष सेवा का उद्देश्य न केवल गणपति उत्सव को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है, बल्कि मुंबई के स्थानीय परिवहन नेटवर्क की क्षमता को भी साबित करना है।
यह भी पढ़ें:– दगडूशेठ गणपति को आइसक्रीम मोदक और 351 किलो बूंदी मोदक किया अर्पित
मध्य रेल गणपति त्योहार के दौरान गणपति भक्तों के लाभ एवं सुविधा के लिए 14 अनारक्षित गणपति विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा, जिसमे सीएसएमटी-खेड़ अनारक्षित विशेष ट्रेन की 2 सेवा, पनवेल-खेड अनारक्षित विशेष ट्रेन की 6 सेवा और पनवेल-खेड़ अनारक्षित विशेष ट्रेन की 6 सेवा शामिल है। इन ट्रेनों में 4 शयनयान श्रेणी और 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।