
ई-चालान (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए राज्य-एक ई-चालान प्रणाली लागू की गई है। यह डिजिटल प्रणाली वाहन चालकों द्वारा किए गए नियम उल्लंघनों पर त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित करती है।
जनवरी 2019 से नवंबर 2025 तक इस प्रणाली के तहत कुल 11.4 करोड़ ई-चालान जारी किए गए हैं, जिन पर 7,272.4 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनमें से लगभग 2,635.4 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है, यानी वसूली दर सिर्फ 36 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा दर्शाता है कि हालांकि तकनीकी व्यवस्था मजबूत है, लेकिन वसूली की प्रक्रिया में कई चुनौतियाँ मौजूद हैं।
वसूली में कमी के कई कारण हैं। इनमें प्रमुख कारण हैं कि कई वाहन चालक जुर्माना भरने में विलंब करते हैं या लोक अदालत में मामलों की सुनवाई में देरी होती है।
उदाहरण के लिए, दिसंबर 2025 में होने वाली लोक अदालत की सुनवाई स्थगित हो गई, जिससे बकाया मामलों का निपटारा और भी कठिन हो गया। ऐसे में यातायात पुलिस का एकमात्र अन्य तरीका यह है कि सड़क पर नियम तोड़ते हुए पकड़े गए वाहन चालकों से तुरंत जुर्माना वसूला जाए।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: वाडिया अस्पताल NICU में 14 दिनों में 9 नवजातों की मौत, इन्फेक्शन का दावा
हाल के ट्रेंड्स के अनुसार, ई-चालान प्रणाली का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह ऑनलाइन भुगतान, SMS और ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से चालकों को तत्काल सूचना प्रदान करती है। इससे जुर्माना वसूली में पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार के अवसर कम हुए हैं।






