
वाडिया हॉस्पिटल (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: परेल स्थित वाडिया अस्पताल के नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में पिछले 14 दिनों में 9 बच्चों की मौत हो गई। माता-पिता ने कहा कि डॉक्टरों ने मौत की वजह इन्फेक्शन बताया है।
वाडिया अस्पताल में मैटरनिटी और न्यूबोर्न बच्चों के इलाज के लेटेस्ट तरीके हैं। पिछले दो हफ्तों में हॉस्पिटल के एनआईसीयू में 9 बच्चों की मौत हो गई। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने 20 से 25 दिनों तक उनका इलाज करके माता-पिता से करीब 4 से 5 लाख रुपए वसूल किए।
डॉक्टरों ने माता-पिता को बताया कि इन सभी बच्चों की मौत इन्फेक्शन की वजह से हुई। सायन की रहने वाली एक महिला ने 6 नवंबर को वाडिया हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। बच्चा सातवें महीने में पैदा हुआ था और उसे एनआईसीयू में रखा गया था।
बच्चे की हालत में सुधार होने में कम से कम एक से दो महीने लगेंगे। डॉक्टरों ने माता-पिता को काउंसलिंग करते हुए यह भी बताया कि 7 से 8 लाख रुपए खर्च होने की उम्मीद है। लेकिन, एक महीने बाद सुबह 3 बजे बच्चे को इन्फेक्शन हो गया और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
डॉक्टर ने यह भी कहा कि उसके सीने में पानी है। फिर 8 दिसंबर को बच्चे की मौत हो गई। इस दौरान हॉस्पिटल ने 4 से 5 लाख रुपए दिए, और दवाओं पर 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा खर्च हुए।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: दादर पश्चिम स्टेशन पर बनेगा विशाल एलिवेटेड डेक, यात्रियों को मिलेगी राहत
हॉस्पिटल आने वाली कई महिलाएं हमारे यहां रजिस्टर्ड नहीं होती है। हमारे पास आखिरी समय में कॉम्प्लीकेटेड केस आते हैं। एनआईसीयू में कोई दिक्कत नहीं है। अगर डॉक्टर ने रिश्तेदारों को बताया है कि बच्चे की मौत इन्फेक्शन से हुई है तो मुझे इस बारे में डॉक्टर से बात करनी होगी। मैं इस बारे में और कुछ नहीं कह सकता।
– डॉ। मिनी बोधनवाला, सीईओ, वाडिया अस्पताल






