
किशोरी पेडनेकर (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: बीएमसी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर को पार्टी के नगरसेवकों का गुटनेता नियुक्त किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उन्हें जल्द ही महानगरपालिका में विपक्ष की नेता बनाए जाने की भी प्रबल संभावना है।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास बीएमसी में बहुमत है। ऐसे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्त्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्ष की भूमिका निभाने की तैयारी में है और सत्ताधारी गठबंधन को सदन के भीतर कड़ा जवाब देने की रणनीति बना रही है।
किशोरी पेडनेकर ने कोरोना महामारी के कठिन दौर में मुंबई की महापौर के रूप में अहम जिम्मेदारी निभाई थी। उस समय उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण फैसले लिए और नागरिक मुद्दों पर सख्त रुख अपनाने के लिए पहचान बनाई। शिवसेना में हुए विभाजन के बाद भी उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ बने रहकर मुंबई की राजनीति में सक्रिय भूमिका जारी रखी।
ये भी पढ़ें :- WEF Davos पर सवाल: लोकल कंपनियों से विदेश में MoU क्यों? विपक्ष का हमला
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि वह फैसला बीएमसी सदन में मजबूत और प्रभावी विपक्ष सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पेडनेकर को महानगरपालिका की कार्य प्रणाली का गहरा अनुभव है, जिससे पार्टी को सदन में मजबूती मिलेगी। नियुक्ति के बाद प्रतिक्रिया देते हुए किशोरी पेडनेकर ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशों और निर्णयों के अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्ष का मुख्य फोकस मुंबई और उसके नागरिकों से जुड़े मुद्दों पर रहेगा।






