निरंजन हीरानंदानी (pic credit; social media)
Hiranandani Group: अलीबाग का समुद्री किनारा अब भारत के सबसे बड़े और लग्जरी टाउनशिप प्रोजेक्ट का नया घर बनने जा रहा है। नवी मुंबई और मुंबई के बाद अब अलीबाग में हीरानंदानी कम्युनिटीज ने ‘हीरानंदानी सैंड्स’ टाउनशिप का शुभारंभ किया है। यह टाउनशिप देश की पहली बहुद्देश्यीय प्राइवेट जेट्टी वाला प्रोजेक्ट होगा, जहां निवासियों को निजी बीचफ्रंट और डायरेक्ट जेट्टी की सुविधा मिलेगी।
इस टाउनशिप के पहले चरण में 3.3 लाख वर्ग फुट क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसमें स्टूडियो से लेकर 3 बीएचके तक के 330 लक्ज़री फ्लैट्स की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। हीरानंदानी समूह ने बताया कि साल के अंत तक सकल बिक्री 450 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
225 एकड़ में फैली इस टाउनशिप में लक्ज़री घर, सिग्नेचर विला, प्लॉटेड डेवलपमेंट और ब्रांडेड सर्विस्ड अपार्टमेंट शामिल होंगे। इसके अलावा पांच सितारा होटल, विशाल कन्वेंशन सेंटर, इको वेलनेस हब, वेडिंग हॉल और समुद्र तट पर मनोरंजन की पूरी सुविधा रहेगी। वैश्विक शैली का यॉट क्लब भी टाउनशिप का हिस्सा होगा।
इसे भी पढ़ें- विदर्भ के रियल एस्टेट सेक्टर में बूम, मिहान इलाके में ओएसिस इंफ्रास्पेस का बड़ा निवेश
हीरानंदानी कम्युनिटीज के संस्थापक और एमडी डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से इलाके में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुधरेगी। समुद्र, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से टाउनशिप तक पहुंच आसान होगी। आगामी मैगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं मुंबई, एमएमआर और नवी मुंबई से अलीबाग की कनेक्टिविटी और मजबूत करेंगी।
27 एकड़ का आरक्षित वन क्षेत्र और 7,000 से अधिक पेड़ टाउनशिप की हरियाली को बनाए रखेंगे। यह टाउनशिप प्राकृतिक आर्दभूमि के निकट होने के कारण इको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट के रूप में भी देखा जा रहा है।
हीरानंदानी समूह के अनुसार, यह टाउनशिप मुंबई के लाइफस्टाइल एक्सटेंशन हब के रूप में उभरेगी और अलीबाग को फर्स्ट होम डेस्टिनेशन बनाने में मदद करेगी। समुद्र के किनारे बसे इस टाउनशिप में वाटर स्पोर्ट्स और अन्य मनोरंजन गतिविधियों के लिए पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि हीरानंदानी सैंड्स टाउनशिप अलीबाग की रियल एस्टेट मार्केट में नई ऊंचाईयों को छूने वाला प्रोजेक्ट साबित होगा। मुंबई और नवी मुंबई के लोग अब सीधे प्राइवेट जेट्टी के जरिए टाउनशिप तक पहुंच सकेंगे, जिससे लग्ज़री और कनेक्टिविटी का नया मानक स्थापित होगा।