
प्रताप सरनाईक ने अपने बेटे विहंग के साथ शरद पवार से मुलाकात की
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक अचानक ही शरद पवार से मिलने पहुंच गए। दोनों नेताओं की यह मुलाकात राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख के मुंबई स्थित निवास सिल्वर ओक में हुई। सरनाईक की इस अचानक हुई मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है।
हालांकि प्रताप सरनाईक ने इस मुलाकात को केवल दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए की गई औपचारिक भेंट बताया। इस मुलाकात के दौरान उनके बेटे विहंग सरनाईक भी मौजूद थे। दरअसल, राज्य में बीएमसी सहित विभिन्न स्थानीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी दोनों ही अपने-अपने स्तर पर रणनीति बना रहे हैं।
ऐसे में नेताओं के बीच बैठकों और संपर्कों का सिलसिला जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रताप सरनाईक और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात का संबंध आगामी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) चुनावों से भी हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में MCA के चुनावी समीकरणों पर चर्चा हुई है। विहंग सरनाईक मुंबई प्रीमियर लीग के अध्यक्ष हैं और MCA के सदस्य भी हैं। वह इस बार MCA चुनावों में एक प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें- हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर लेडी डॉक्टर ने की खुदकुशी, महाराष्ट्र से आया हैरान करने वाला मामला
यह भी गौर करने वाली बात है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन पर लंबे समय से राजनीतिक हस्तियों का वर्चस्व रहा है। शरद पवार खुद इस संस्था के अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने भी यह पद संभाला था। वर्तमान में भाजपा नेता आशीष शेलार भी MCA की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। अब ऐसे में शरद पवार और प्रताप सरनाईक की मुलाकात को लेकर यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या यह सिर्फ दिवाली की औपचारिकता थी या फिर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों के बहाने कोई नया राजनीतिक समीकरण बन रहा है?






