Eknath Shinde:उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (सोर्सः सोशल मीडिया)
Maharashtra Municipal Election: महानगरपालिका (मनपा) चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर राज्य की महायुति सरकार में जबरदस्त रस्साकशी देखने को मिली है। इसका असर यह हुआ कि कम से कम 14 मनपा क्षेत्रों में अंतिम दिन महायुति टूट गई, जिससे गठबंधन में महाकलह की चर्चाएं तेज हो गईं। इसी पृष्ठभूमि में बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई वरिष्ठ मंत्री अनुपस्थित रहे। इसे शिंदे की नाराजगी और गठबंधन के भीतर बढ़ते मतभेदों से जोड़कर देखा जा रहा है।
मनपा चुनाव की गहमागहमी और साल के आखिरी दिन आयोजित कैबिनेट बैठक में शिंदे सहित कई कैबिनेट मंत्रियों की गैरहाजिरी ने राजनीतिक अटकलों को और बल दिया। इसके अलावा, नए साल के जश्न के चलते पहले से छुट्टी पर गए कई अधिकारी भी बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में बेहद कम उपस्थिति देखकर मुख्यमंत्री फडणवीस ने नाराजगी जताते हुए टिप्पणी की कि सभी “दांडी बहादुर छुट्टी पर नजर आ रहे हैं।”
प्रशासन में अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रत्येक बुधवार को कैबिनेट बैठक अनिवार्य की है। बावजूद इसके, इस बैठक में 35 कैबिनेट मंत्रियों में से केवल 14-15 मंत्री ही उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गैरमौजूदगी विशेष रूप से चर्चा का विषय बनी। कम उपस्थिति पर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की चेतावनी दी।
ये भी पढ़े: मतदान से पहले ही ठाणे में भाजपा की दो महिला उम्मीदवार निर्विरोध , जानें कौन है जीत के दावेदार…
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को मनपा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के कारण अधिकांश मंत्री और नेता अपने समर्थकों को एबी फॉर्म देने, नामांकन भरवाने और टिकट कटने से नाराज उम्मीदवारों को मनाने में व्यस्त रहे। इसी चुनावी व्यस्तता और थकान के कारण कई मंत्री बुधवार को मंत्रालय नहीं पहुंचे। वहीं, साल का आखिरी दिन होने से कुछ नेताओं ने नए साल का स्वागत अपने परिवार और चुनाव क्षेत्र में करने का निर्णय लिया।